Hindi

सस्ता+शानदार ! गर्ल्स देखें बिग बॉस फेम अशनूर कौर से 7 सूट

Hindi

फुल लेंथ स्लीवकट सलवार सूट

शादी-पार्टी में अशनूर कौर सा फुल लेंथ स्लीवकट सलवार प्यारा लगेगा। यहां पर धागों की कढ़ाई है। साथ में मैचिंग दुपट्टा लुक इंहेंस कर रहा है। आप इसे मैचिंग जैकेट संग वियर करें।

Image credits: Instagram- ashnoorkaur
Hindi

सिंपल शरारा सूट विद दुपट्टा

फेस्टिव सीजन में हैवी एंब्रॉयडरी से हटकर यंग गर्ल्स सीक्वेन वर्क सिंपल शरारा सूट भी चुन सकती हैं। अशनरू का ये लुक विंटेज वाइब दे रहा है। आप न्यूज मेकअप के साथ लुक कंप्लीट करें।

Image credits: Instagram- ashnoorkaur
Hindi

बांधनी सलवार सूट

ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहती हैं तो 1000रु की रेंज में बांधनी सलवार सूट बहुत सेसी लुक देगा। आप इसे ऑक्सीइाइज्ड इयररिंग्स और पिंकिश मेकअप संग लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram- ashnoorkaur
Hindi

सिंपल कुर्ता सेट

ऑफिस से कैजुअल आउटिंग के लिए 700-800रु की रेंज में आने वाला सिंपल कुर्ता सेट खिलेगा। अशनरू ने लॉन्ग इयररिंग्स पहने हैं। आप चाहे तो बनारसी दुपट्टा संग कंट्रास्ट लुक क्रिएट करें।

Image credits: Instagram- ashnoorkaur
Hindi

अनारकली सलवार सूट

सितारा वर्क पर अनारकली सूट सिंपल बट एलीगेंट लुक के लिए है। आप इसे चूड़ीदार पैजामी के साथ पहनें। साथ में झुमका इयररिंग्स सेसी लग रहे है। बाजार में 1K तक मिलती-जुलती ड्रेस मिल जाएगी।

Image credits: Instagram- ashnoorkaur
Hindi

कॉटन सलवार सूट डिजाइन

अगर आपका वजन ज्यादा है तो बॉडी फिट सूट की बजाय कॉटन सलवार सूट ट्राई करें। अशनूर कौर ने सीक्वेन वर्क पर इसे चुना है, साथ में पोटली बैग+जूती लुक इंहेंस कर रही है।

Image credits: Instagram- ashnoorkaur
Hindi

एंब्रॉयडरी वर्क सूट

सर्दी+फैशन का कॉम्बो पर आप एंब्रॉयडरी सूट चुन सकती है। अशनूर कौर ने फुल लेंथ वेवी प्लाजो संग थ्री डी फर वाला नेहरू जैकेट स्टाइल कुर्ती पहनी है। आप भी यूनिक लुक के लिए इसे चुनें। 

Image credits: Instagram- ashnoorkaur

वेलवेट से सीक्वेन साड़ी के लिए परफेक्ट हैं Mimi Chakraborty से 6 ब्लाउज

हिना खान की 7 लाइटवेट साड़ियां, पहनने पर लगेंगी डिजाइनर चॉइस

हल्के लुक में भारी स्टाइल ! माहेश्वरी सिल्क साड़ी डिजाइन

ऑफिस में डेनिम साड़ी दिखाएगी संस्कारी इमेज! विंटर के लिए परफेक्ट ऑप्शन