Hindi

हिना खान की 7 लाइटवेट साड़ियां, पहनने पर लगेंगी डिजाइनर चॉइस

Hindi

7 साड़ी चॉइस रहेंगी बेस्ट

अगर आप शादी-फंक्शन, ऑफिस पार्टी या फेस्टिव लुक में हल्की लेकिन ग्लैम साड़ी पहनना चाहती हैं, तो हिना खान की ये 7 साड़ी चॉइस आपके लिए परफेक्ट आइडिया हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पार्टी परफेक्शन सीक्विन शिमरी साड़ी

हिना की फुल-सीक्विन साड़ियां ग्लैमर की मिसाल हैं। शिमरी गोल्ड, चैंपेन या सिल्वर रंगों में पहनकर नाइट पार्टी में सुपरस्टार लगेंगी। ये हल्की होती हैं लेकिन दिखती पूरी प्रीमियम हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ऑर्गेंजा फ्लोरल साड़ी

हिना की ऑर्गेंजा फ्लोरल साड़ियां उनका सिग्नेचर बन चुकी हैं। हल्की, बहती हुई और बड़े-बड़े फ्लोरल पैटर्न वाली ये साड़ियां बिना मेहनत किए भी आपको डिजाइनर वाइब देती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शिफॉन पेस्टल साड़ी डिजाइन

शिफॉन की साड़ियां फेदर-लाइट होती हैं और हिना इन्हें पेस्टल शेड में पहनती हैं। इनका फ्लो और ड्रेप इतना स्मूथ होता है कि लुक खुद-ब-खुद रिच दिखता है। छोटी हाइट वालों के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्लिम लुक नेट एम्बेलिश्ड साड़ी

हिना की नेट साड़ियां हल्की होने के साथ साथ फिगर-फ्लैटरिंग भी होती हैं। थ्रेड वर्क या कटदाना वर्क वाली साड़ियां शादी के फंक्शन्स में बिना भारीपन के डिजाइनर इफेक्ट देती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

लेस वर्क चंदेरी साड़ी

हिना खान अक्सर लेस वर्क चंदेरी साड़ियां कैरी करती हैं। चाहे एब्सट्रैक्ट, मॉडर्न या इंडियन प्रिंट हो। ये साड़ियां डेली वियर से लेकर आउटिंग तक हर मौके पर स्लिम लुक देती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सोबर क्रीम लिनेन साड़ी

हिना का मिनिमलिस्टिक फैशन इस लिनेन साड़ी में खूब नजर आता है। हल्का बॉर्डर या लाइनिंग लिनेन साड़ी वर्कप्लेस, पूजा या डे इवेंट में बेहद क्लासी दिखती है।

Image credits: instagram
Hindi

मॉडर्न रफल्ड साड़ी

रफल्स वाली साड़ी हिना को सबसे ज्यादा सूट करती है। ये मॉडर्न टच देती है और फोटो में बेहद ड्रीमी लगती है। प्री-वेडिंग शूट, कॉकटेल या रिसेप्शन के लिए यह लुक परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: Social Media

हल्के लुक में भारी स्टाइल ! माहेश्वरी सिल्क साड़ी डिजाइन

ऑफिस में डेनिम साड़ी दिखाएगी संस्कारी इमेज! विंटर के लिए परफेक्ट ऑप्शन

पेंटिंग साड़ी से रिक्रिएट करें ये 5 आउटफिट, हर कोई कहेगा कहां से लिया

Hair Accessries: 100Rs में खरीदें इंडो-वेस्टर्न हेयर एसेसरीज