आप ऑफिस में डेनिम साड़ी पहन खुद को विंटर में ग्रेसफुल लुक दे सकती हैं। फ्लोरल एंब्रॉयडरी साड़ी पहन छा जाएं।
आप अगर डेनिम में एंब्रॉयडरी वर्क नहीं चाहते हैं, तो प्लेन साड़ी के बजाय प्रिंटेड डेनिम साड़ी पहन सज जाएं।
ऑफिस की पार्टी में ग्लैम लुक चाहिए तो आप स्टार प्रिंट डेनिम साड़ी भी चुन सकती हैं। उसके साथ ऑफ शोल्डर या फिर स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।
आप हल्के नीले और डार्क ब्लू कलर में 2 कलर डेनिम कॉम्बिनेशन भी पसंद कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां भी सोबर लुक ऑफिस में देंगी।
डेनिम साड़ी में पॉकेट लुक भी होता है जिसमें आप आसानी से मोबाइल रख सकती हैं और खुद को सवांर सकती हैं।
आप डेनिम की पेंसिल स्कर्ट पहनें और साथ में डेनिम दुपट्टे को स्टाइल करें। ये आपको ऑफिस में साड़ी वाली फीलिंग देगा।
पेंटिंग साड़ी से रिक्रिएट करें ये 5 आउटफिट, हर कोई कहेगा कहां से लिया
Hair Accessries: 100Rs में खरीदें इंडो-वेस्टर्न हेयर एसेसरीज
मनी सेविंग रहेंगे ये 6 डिजाइंस, चुनें शिवांगी जोशी से एवरग्रीन सूट
वाइट स्वेटर 10 साल रहेगा नया, इस तरह करें वूलन केयर+स्टोर