Hindi

ऑफिस में डेनिम साड़ी दिखाएगी संस्कारी इमेज! विंटर के लिए परफेक्ट ऑप्शन

Hindi

फ्लोरल एंब्रॉयडरी डेनिम साड़ी

आप ऑफिस में डेनिम साड़ी पहन खुद को विंटर में ग्रेसफुल लुक दे सकती हैं। फ्लोरल एंब्रॉयडरी साड़ी पहन छा जाएं।

Image credits: Gemini AI
Hindi

प्रिंटेड डेनिम साड़ी

आप अगर डेनिम में एंब्रॉयडरी वर्क नहीं चाहते हैं, तो प्लेन साड़ी के बजाय प्रिंटेड डेनिम साड़ी पहन सज जाएं। 

Image credits: Gemini AI
Hindi

स्टार प्रिंट डेनिम साड़ी

ऑफिस की पार्टी में ग्लैम लुक चाहिए तो आप स्टार प्रिंट डेनिम साड़ी भी चुन सकती हैं। उसके साथ ऑफ शोल्डर या फिर स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: instagram/laxmikrishnaofficial
Hindi

2 कलर डेनिम साड़ी

आप हल्के नीले और डार्क ब्लू कलर में 2 कलर डेनिम कॉम्बिनेशन भी पसंद कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां भी सोबर लुक ऑफिस में देंगी।

Image credits: instagram/fashionjournalbym
Hindi

पॉकेट और शर्ट कॉम्बिनेशन डेनिम साड़ी लुक

डेनिम साड़ी में पॉकेट लुक भी होता है जिसमें आप आसानी से मोबाइल रख सकती हैं और खुद को सवांर सकती हैं।

Image credits: instagram/fashionjournalbym
Hindi

डेनिम दुपट्टे से साड़ी लुक

आप डेनिम की पेंसिल स्कर्ट पहनें और साथ में डेनिम दुपट्टे को स्टाइल करें। ये आपको ऑफिस में साड़ी वाली फीलिंग देगा।

Image credits: instagram/fashionjournalbym

पेंटिंग साड़ी से रिक्रिएट करें ये 5 आउटफिट, हर कोई कहेगा कहां से लिया

Hair Accessries: 100Rs में खरीदें इंडो-वेस्टर्न हेयर एसेसरीज

मनी सेविंग रहेंगे ये 6 डिजाइंस, चुनें शिवांगी जोशी से एवरग्रीन सूट

वाइट स्वेटर 10 साल रहेगा नया, इस तरह करें वूलन केयर+स्टोर