शिवांगी जोशी की एक्टिंग से लेकर फैशन तक फैंस जान छिड़कते हैं। ऐसे में आपके लिए एक्ट्रेस का स्टाइलिश सलवार सूट कलेक्शन लाए हैं। जिसे 2000 रु के अंदर खरीदा जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी जरी वर्क अनारकली सूट
चटक रंग पसंद हैं तो ऐसा रेड कलर वाला हैवी जरी वर्क अनारकली सूट खरीदें। इसमें आपको थोड़ा वर्क मिल जाएगा, हालांकि आप इसे प्लेन और प्रिंटेड सिगरेट पैंंट से साथ भी पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लीफ वर्क प्रिंटेड सूट सेट
लीफ वर्क का जादू इस साल सिर चढ़कर बोल रहा है। हल्का लेकिन दिखने में भड़कीला लगने वाला ये सूट हर उम्र की महिलाओं पर खिलता है। 1 हजार रु में ये आराम से खरीदा जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
कॉटन प्रिंटेड सूट सेट
ऑफिस में ज्यादा चटक-मटक रंग अच्छे नहीं लगते हैं। ऐसे में आप कॉटन प्रिंटेड सूट खरीदें। ये वी नेक से लेकर राउंड नेक पर मिल जाएगा। जिसे पहन एकदम स्टाइलिश लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन एंब्रायडरी स्ट्रैट सूट
ज्यादा बजट है तो कुर्ता सेट की बजाय इस तरह का लॉन्ग लेंथ गोल्डन एंब्रायडरी स्ट्रैट सूट खरीदें। आजकल इसे खूब पसंद किया जा रहा है। आपको 1500 की रेंज में ये मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
चिनककारी एंब्रॉयडरी वर्क सूट
आप कुछ हल्का लेकिन एंब्रॉयडरी वर्क चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। गर्मियों में चिनककारी सूट की डिमांड बढ़ जाती है। ऑनलाइन-ऑफलाइन आप ऐसे सूट आराम से खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कुर्ती मैचिंग सिगरेट पैंट डिजाइंस
शिवांगी ने लाइनिंग पैटर्न पर कुर्ती मैचिंग सिगरेट पैंट और दुपट्टा के साथ स्टाइल किया है। बाजार में ऐसे डिजाइन्स आराम से 1k के मिल जाएंगे। इसे आप ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स संग पहनें।