Hindi

सारा अली खान से 8 ड्रेस, हनीमून बैग में करें पैक, उड़ा दें पिया के होश

Hindi

व्हाइट शॉर्ट जालीदार ड्रेस

ऑफ शोल्डर व्हाइट ड्रेस में सारा अली खान गॉर्जियस लुक दे रही हैं। व्हाइट जालीदार शॉर्ट ड्रेस के साथ आप पर्ल ज्वेलरी जोड़ सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कोर्सेट टॉप विद पेंसिल स्कर्ट

सारा अली खान ने ब्राउन कलर के शिमरी ड्रेस पहना है। कोर्सेट के साथ पेंसिल स्कर्ट और दुपट्टा कॉम्बिनेशन शानदार लग रहा है। इस तरह के आउटफिट आप हनीमून पर पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टरनेकलाइन शॉर्ट फ्रॉक

अगर आपको बेबी डॉल बनकर पिया का चैन चुराना है, तो फिर इस तरह का शॉर्ट फ्रॉक को वार्डरोब में जगह दें। हॉल्टर नेकलाइन के साथ बने इस ड्रेस को आप सेम फैब्रिक से बनवा भी सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर जंप सूट

रेड कलर में ऑफ शोल्डर जंप सूट भी आप फॉरेन ट्रिप ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का जंपसूट आपको 3000 रुपए में मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

रेड मिनी स्कर्ट विद टॉप

रेड कलर के मिनी स्कर्ट के साथ टॉप कॉम्बिनेशन परफेक्ट लग रहा है। इस पैटर्न का ड्रेस आप आउटिंग या फिर दोस्तों की पार्टी में पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट मिडी ड्रेस

व्हाइट मिडी ड्रेस के अपर पार्ट पर रोज फ्लावर कट दिया गया है। यूनिक लुक के लिए आप इस तरह का ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

50% ऑफ में खरीदें आर्टिफिशियल प्लांट, होम डेकोर लगेगा रिच

चौड़ी बाहों को दिखाएंगे स्लिम एंड परफेक्ट, Rashami Desai से 6 ब्लाउज

ऑफिस लुक को मिलेगा टॉप नॉच ग्रेस, पहनें 7 फैंसी दाबू प्रिंट साड़ी

स्लीवलेस से नहीं है परहेज, तो मॉम ट्राई करें काजोल से 7 ब्लाउज डिजाइंस