50% ऑफ में खरीदें आर्टिफिशियल प्लांट, होम डेकोर लगेगा रिच
Other Lifestyle Nov 28 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Gemini AI
Hindi
आर्टिफिशियल प्लांट्स बजट-फ्रेंडली
घर को बिना मेंटेनेंस के खूबसूरत और एक्सपेंसिव लुक देना है, तो आर्टिफिशियल प्लांट्स सबसे आसान और बजट-फ्रेंडली तरीका हैं। मार्केट और ऑनलाइन स्टोर्स में 40–50% तक में इन्हें खरीदें।
Image credits: Gemini AI
Hindi
क्वालिटी और डिजाइन सब मिलेंगी
कम कीमत में ऐसे प्लांट खरीद सकती हैं जिन्हें देखकर कोई भी नहीं कह पाएगा कि ये रियल नहीं हैं। बस सही क्वालिटी और डिजाइन चुनना जरूरी है।
Image credits: Gemini AI
Hindi
कॉर्नर में लगाएं आर्टिफिशियल पाम प्लांट
घर का कोई कॉर्नर खाली लगता है तो 6-7 फीट का आर्टिफिशियल पाम प्लांट लगा दें। ये लिविंग रूम को होटल-जैसा लुक देते हैं। पावे फाइबर लीफ और रियल ट्रंक इन्हें बिल्कुल असली बनाते हैं।
Image credits: Gemini AI
Hindi
टेरेस-बालकनी के लिए मनी प्लांट
बालकनी की रेलिंग पर हैंगिंग वाइन प्लांट या मनी प्लांट की लॉन्ग बेल लगाएं। 150–250 रुपये के रेंज में मिल जाते हैं और 50% ऑफ के बाद और भी सस्ते आते हैं। ये बिना पानी के हरे दिखेंगे।
Image credits: Gemini AI
Hindi
टेबलटॉप्स के लिए मिनी सुकुलेंट सेट
वर्किंग डेस्क, स्टडी टेबल या किचन काउंटर हर जगह आर्टिफिशियल सुकुलेंट कमाल दिखाते हैं। 3–6 के सेट वाले ये छोटे-छोटे पॉटेड प्लांट्स 200–400 रुपये में मिल जाते हैं और असली दिखते हैं।
Image credits: Gemini AI
Hindi
वॉल डेकोर पर आर्टिफिशियल लीफ पैनल
लकड़ी या खाली दीवार पर ग्रीनरी पैनल लगाने से घर तुरंत एक्सपेंसिव और एस्थेटिक दिखने लगता है। ये 300–600 रुपये में मिल जाते हैं और लगते हैं 2–3 हजार के असली वॉल गार्डन जैसे।
Image credits: Gemini AI
Hindi
आउटडोर बुके से एंट्रीवे को बनाएं महंगा
अगर घर के मेन गेट पर कुछ प्रीमियम लगाना चाहती हैं तो आर्टिफिशियल ग्रास बुश या ऑर्किड बुके बढ़िया ऑप्शन हैं। इससे एंट्रीवे का पूरा माहौल बदल जाता है। या आप एक बड़ा रबर प्लांट चुनें।