Hindi

चौड़ी बाहों को दिखाएंगे स्लिम एंड परफेक्ट, Rashami Desai से 6 ब्लाउज

Hindi

प्लेन स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

आप रश्मिका देसाई के ब्लाउज डिजाइन कर्वी फिगर में पहनकर सज सकती हैं। आप प्लेन स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहनें।

Image credits: instagram- imrashamidesai
Hindi

गोटापट्टी ब्लाउज डिजाइन

आप किरन लेस बॉर्डर के साथ फैंसी गोटापट्टी साड़ी पहन सज सकती हैं। चाहे तो डीप वी नेक ब्लाउज बनवाएं या फिर स्क्वायरनेक, सभी लुक अच्छे लगेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

लूज स्लीव 3/4 ब्लाउज डिजाइन

आप लूज स्लीव के साथ फैंसी दिखे और प्लेन ब्लाउज को सिल्क की साड़ी के साथ पहन सज जाएं।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

फ्लोरल प्रिंट के ब्लाउज और साड़ी एक साथ बेहद सुंदर दिखते हैं। आप सज जाएं और खुद की कर्वी बॉडी को स्लिम दिखाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस सिल्क ब्लाउज

ऑर्गेंजा साड़ी कर्वी गर्ल्स पर अच्छी लगती है। आप हल्की साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज पहन खुद को गॉर्जियस लुक दें।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन ब्लाउज से सजाएं खुद को

अपनी अलमारी में गोल्डन प्लेन ब्लाउज जरूर रखें। इसे आप कई साड़ियों में सजाकर खूबसूरत दिख सकती हैं।

Image credits: instagram

ऑफिस लुक को मिलेगा टॉप नॉच ग्रेस, पहनें 7 फैंसी दाबू प्रिंट साड़ी

स्लीवलेस से नहीं है परहेज, तो मॉम ट्राई करें काजोल से 7 ब्लाउज डिजाइंस

अप्पी के वलीमा में छा जाएं, पहनें संजीदा शेख के 7 सूट डिजाइन

एक जैकेट कई लुक ! चुनें करिश्मा कपूर के लेडी बॉस 7 लुक