आप रश्मिका देसाई के ब्लाउज डिजाइन कर्वी फिगर में पहनकर सज सकती हैं। आप प्लेन स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहनें।
आप किरन लेस बॉर्डर के साथ फैंसी गोटापट्टी साड़ी पहन सज सकती हैं। चाहे तो डीप वी नेक ब्लाउज बनवाएं या फिर स्क्वायरनेक, सभी लुक अच्छे लगेंगे।
आप लूज स्लीव के साथ फैंसी दिखे और प्लेन ब्लाउज को सिल्क की साड़ी के साथ पहन सज जाएं।
फ्लोरल प्रिंट के ब्लाउज और साड़ी एक साथ बेहद सुंदर दिखते हैं। आप सज जाएं और खुद की कर्वी बॉडी को स्लिम दिखाएं।
ऑर्गेंजा साड़ी कर्वी गर्ल्स पर अच्छी लगती है। आप हल्की साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज पहन खुद को गॉर्जियस लुक दें।
अपनी अलमारी में गोल्डन प्लेन ब्लाउज जरूर रखें। इसे आप कई साड़ियों में सजाकर खूबसूरत दिख सकती हैं।
ऑफिस लुक को मिलेगा टॉप नॉच ग्रेस, पहनें 7 फैंसी दाबू प्रिंट साड़ी
स्लीवलेस से नहीं है परहेज, तो मॉम ट्राई करें काजोल से 7 ब्लाउज डिजाइंस
अप्पी के वलीमा में छा जाएं, पहनें संजीदा शेख के 7 सूट डिजाइन
एक जैकेट कई लुक ! चुनें करिश्मा कपूर के लेडी बॉस 7 लुक