Hindi

एक जैकेट कई लुक ! चुनें करिश्मा कपूर के लेडी बॉस 7 लुक

Hindi

पोंचू एंब्रॉयडरी जैकेट

ठंड और फैशन एक साथ कैरी करते हुए करिश्मा कपूरा का पोंचू एंब्रॉयडरी जैकेट चुनें। ये साड़ी के साथ ग्रेसफुल लुक देने के साथ ज्वेलरी का खर्चा भी बचाता है। 

Image credits: instagram- therealkarismakapoor
Hindi

ब्लैक कोट फॉर वुमन

ऑफिस जाती हैं तो वॉर्डरोब में करिश्मा सा फॉर्मल Black Coat होना चाहिए। एकट्रेस ने स्वीटहार्ट नेकलाइन मिडी ड्रेस संग कैरी लुक कंप्लीट किया है। ये एथनिक वियर के साथ खूबसूरत दिखेगा।

Image credits: instagram- therealkarismakapoor
Hindi

मिरर एंब्रऑयडरी लॉन्ग जैकेट

विंटर वेडिंग में मिरर एंब्रयॉडरी लॉन्ग जैकेट सेसी+गॉर्जियस लुक का परफेक्ट कॉम्बो है। आप इसे किसी भी प्लेन-साटन साड़ी के साथ वियर करें। ऑनलाइन 2K तक इसे खरीदा जा सकता है।

Image credits: instagram- therealkarismakapoor
Hindi

पेप्लम टॉप

आपकी हाइट कम है तो जैकेट की बजाय पेप्लम टॉप को विकल्प बनाएं। करिश्मा ने धोती ड्रिप्ड स्कर्ट को रॉयलिटी देते हुए वी नेक जैकेट पहना है। आप इसे स्कर्ट और साड़ी के साथ पहनें।

Image credits: instagram- therealkarismakapoor
Hindi

प्रिंटेड ब्लेजर

ज्यादा पैसे खर्च करने का मन नहीं है तो सर्दी से बचने के लिए प्रिंटेड ब्लेजर क्लोसेट में शामिल करें। आप इसे साड़ी+लहंगा के साथ  वेस्टर्न ड्रेस के साथ स्टाइल कर प्यारी दिखेंगी।

Image credits: instagram- therealkarismakapoor
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी लॉन्ग जैकेट

सीक्वेन वर्क पर करिश्मा कपूर की हैवी एंब्रॉयडरी लॉन्ग जैकेट कमाल का लुक दे रही है। उन्होंने मैचिंग साड़ी के साथ इसे पहना है, आप चाहे तो कंट्रास्ट लुक रीक्रिएट कर सेसी लगेंगी।

Image credits: instagram- therealkarismakapoor
Hindi

जोधपुरी जैकेट

स्टैंड अप कॉलर जोधपुरी जैकेट कभी फैशन से बाहर नहीं होती है। आप भी फॉर्मल+फैशन एक साथ चाहती हैं तो इसे विकल्प बनाएं। ये सर्दी से बचाने के साथ रीगल लुक देने में 1% की कमी नहीं रखेगी।

Image credits: instagram- therealkarismakapoor

2K में खरीदें यामी गौतम से 7 सूट, हर मौसम पर पाएं क्लासिक लुक

मधुबनी आर्ट साड़ी में बहू का दिखेगा ग्रेस, 3 से 17 हजार वाले 6 डिजाइंस

बजट में हाई-फाई फैशन, स्कूल टीचर्स के लिए ₹500 वाले 7 ट्रेंडी टोट बैग

भाभी-ननद की जोड़ी रहेगी शानदार, ट्राई करें यामी गौतम सी साड़ी डिजाइंस