Hindi

2K में खरीदें यामी गौतम से 7 सूट, हर मौसम पर पाएं क्लासिक लुक

Hindi

पिंक फुल स्लीव्स ए लाइन सूट

पिंक कलर के फुल स्लीव्स सूट वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट च्वाइस है। यामी गौतम इस सूट में गॉर्जियस लग रही हैं। इस पैटर्न का सूट आपको 2000 रुपए में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

ब्राउन सिल्क सूट

ब्राउन कलर का सिल्क सूट फेयर कॉम्प्लेक्शन वाली लड़कियों पर खिलता है। किसी इवेंट में शामिल होना है, तो आप इस रंग का सूट खरीद सकती हैं। 1500-2000 हजार रुपए में आप इसे ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू बूटी प्रिंट अनारकली सूट

ब्लू बूटी प्रिंट अनारकली सूट में यामी बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं। वी नेकलाइन सूट पर गोल्डन जरी का वर्क किया गया है। 1000 रुपए के अंदर आप इस पैटर्न का सूट खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन टिशू सलवार कमीज

गोल्डन टिशू सलवार कमीज में यामी का यह लुक शानदार है। ऑफिस गोइंग गर्ल प्लेन गोल्डन टिशू सूट ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव्स येलो ए लाइन सूट

फुल स्लीव्स ए लाइन येलो सिल्क सूट आप हल्दी सेरेमनी में ट्राई कर सकती हैं। यामी का यह सूट फेस्टिवल में पहनने के लिए भी परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन एंब्रॉयडरी ड्यूल शेड्स सूट

शादी के बाद आप अपने ससुराल में गोल्डन एंब्रॉयडरी से सजा हुआ ड्यूल शेड्स सूट ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का सूट आपके चेहरे पर निखार लेकर आता है।

Image credits: instagram

मधुबनी आर्ट साड़ी में बहू का दिखेगा ग्रेस, 3 से 17 हजार वाले 6 डिजाइंस

बजट में हाई-फाई फैशन, स्कूल टीचर्स के लिए ₹500 वाले 7 ट्रेंडी टोट बैग

भाभी-ननद की जोड़ी रहेगी शानदार, ट्राई करें यामी गौतम सी साड़ी डिजाइंस

सहेली की शादी में दिखेंगी गॉर्जियस, चुनें फातिमा सना शेख की 8 साड़ी