Hindi

भाभी-ननद की जोड़ी रहेगी शानदार, ट्राई करें यामी गौतम सी साड़ी डिजाइंस

Hindi

बैगनी कलर की सिल्क साड़ी

यामी गौतम बैगनी कलर की सिल्क साड़ी में बहुत ही प्यारी लग रही हैं। साड़ी पर गोल्डन जरी वर्क है। एक्ट्रेस ने इसके साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज होता है।भाभी के लिए इस तरह की साड़ी बेस्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल टिशू साड़ी

पर्पल कलर की टिशू साड़ी पार्टी या आउटिंग के लिए परफेक्ट च्वाइस है। यामी गौतम ने इस साड़ी के साथ न्यूल्स ब्लाउज पहना है। आप चाहें तो इसके साथ स्लीव्स ब्लाउज जोड़ सकती हैं।

Image credits: yami gautam/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लैवेंडर साड़ी

फुल नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ यामी ने लैवेंडर साड़ी बहुत ही गॉर्जियस लग रहा है। साड़ी पर फ्लोरल प्रिंट है। अदाकार ने इसके साथ बेहद खूबसूरत इयररिंग्स पहना है। 

Image credits: yami gautam/instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट शियरी साड़ी

खूबसूरत बॉर्डर से सजे ऑफ व्हाइट शियरी साड़ी के साथ यामी ने वी नेक ब्लाउज कैरी किया है। उनका पूरा लुक शाही लग रहा है। वेडिंग फंक्शन में या इवेंट के लिए इस तरह से तैयार हो सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

व्हाइट नेट साड़ी विद थ्रेड वर्क

अगर आपको महफिल में एक सॉफिस्टिकेटेड लुक चाहिए तो फिर इस तरह की थ्रेड वर्क साड़ी ट्राई कर सकती हैं। पूरी साड़ी पर व्हाइट थ्रेड का वर्क है और बीच-बीच में सीक्वेंस का काम। 

Image credits: Social Media
Hindi

लाइट ग्रे शियरी साड़ी

गोल्डन एंब्रॉयडरी से सजे लाइट ग्रे शियरी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक ब्लाउज जोड़ा है। यंग गर्ल पर इस तरह की साड़ी डिजाइन परफेक्ट लगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

ब्लू कॉटन साड़ी विद लॉन्ग जैकेट

यामी ने साड़ी को थोड़ा फ्यूजन टच दिया है। उन्होंने ब्लू कलर की साड़ी के साथ लॉन्ग येलो जैकेट पहना है। टीचर इस रह के लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Social Media

सहेली की शादी में दिखेंगी गॉर्जियस, चुनें फातिमा सना शेख की 8 साड़ी

सर्दियों में भी छाएगा खूबसूरती का ग्लैम! पहनें Net Blouse के 6 डिजाइन

पटोला साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन, शादी में लगेंगी खानदानी रईस+संस्कारी

7 ट्रेंडी ब्लाउज लटकन जो सस्ती साड़ी को बना देंगे हजारी !