Hindi

सर्दियों में भी छाएगा खूबसूरती का ग्लैम! पहनें Net Blouse के 6 डिजाइन

Hindi

बैक में सजवाएं नेट

ब्लाउज के बैक में आप नेट लगवाकर इसकी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। बैकलेस ब्लाउज से कही ज्यादा सर्दियों में ऐसे ब्लाउज खूबसूरत दिखेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

टर्टल नेकलाइन के नेट ब्लाउज

आप चाहे तो टर्टल नेकलाइन के ब्लाउज भी सिलवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में नेट को बहुत खूबसूरती से लगाया जाता है, जिससे कि ओवरऑल लुक खिल जाए। 

Image credits: Social media
Hindi

हाफ स्लीव नेट ब्लाउज

आप हाफ स्लीव नेट ब्लाउज सर्दियों के फंक्शन में पहन सकती हैं। फ्लोरल डिजाइन के फुल स्लीव नेट ब्लाउज आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी फ्लोरल नेट ब्लाउज

 हल्की या फिर हैवी साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी नेट का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता आप चाहे तो प्लेन या फिर हैवी साड़ी के साथ फुल स्लीव नेट के ब्लाउज पहन सज सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी रेड नेट फुल स्लीव ब्लाउन

एंब्रॉयडरी रेड ब्लाउज में धागों से कढ़ाई की गई है। आप चाहे तो वेलवेट साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रंट कट आउट नेट फुल स्लीव ब्लाउज

कट आउट डिजाइन के साथ नेट ब्लाउज भी आपके लहंगा लुक को जमा देंगे। तो इस विंटर नेट ब्लाउज पहन कर खूबसूरती को बढ़ाएं।

Image credits: INSTAGRAM

पटोला साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन, शादी में लगेंगी खानदानी रईस+संस्कारी

7 ट्रेंडी ब्लाउज लटकन जो सस्ती साड़ी को बना देंगे हजारी !

1K में अनन्या पांडे लुक? पुरानी Banarasi Saree को दें नया सेलेब टच!

क्लासिक लुक को दें क्वीन स्टाइल टच ! चुनें फैंसी साड़ी ब्रोच