पटोला साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन, शादी में लगेंगी खानदानी रईस+संस्कारी
Other Lifestyle Nov 27 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:gemini
Hindi
पाटन पटोला साड़ी
पाटन पटोला साड़ी की ये डिजाइन उन लोगों के लिए शानदार है, जिन्हें ज्यादा वर्क और एंब्रॉयडरी नहीं पसंद। साड़ी की ये डिजाइन सिंपल, सोबर और रीच लुक के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Shilpa reddy instagram
Hindi
कट वर्क पटोला साड़ी
शादी पार्टी के लिए पटोला साड़ी चाहिए, तो ये डिजाइन भी बहुत खूब है। कटवर्क बॉडर के साथ साड़ी को हैवी और रीच लुक मिल रहा है।
Image credits: Shantanu Goenka Instagram
Hindi
गोटा पट्टी पटोला साड़ी
गोटा पट्टी पसंद करते हैं, तो ये डिजाइ बेस्ट है, नई दुल्हन हो या फिर दुल्हन की मां, ये साड़ी सबके ऊपर खूब सजेगी और प्यारी दिखेगी।
Image credits: Rashmi Tak instagram
Hindi
लगड़ी पट्टा पटोला साड़ी
लगड़ी पट्टा के काम के साथ साड़ी की ये डिजाइन रॉयल, रीच और क्लासी है, जो पहनने के बाद किसी को भी रईस बना दे।
Image credits: Fashion E Book instagram
Hindi
डबल इकत पटोला साड़ी
डबल इकत पटोला साड़ी की ये खूबसूरत डिजाइन बिना एंब्रॉयडरी के होते हुए भी अपने कलर और डिजाइन से रीच और ग्लैमरस लग रहा है।
Image credits: m.s.patola house
Hindi
सिंगल इकत पटोला साड़ी
सिंपल सोबर साड़ी पहनना पसंद है, तो ये साड़ी अपनी सास या मां के लिए ले सकती हैं, उम्र के हिसाब से ये साड़ी उनके ऊपर खूब खिलेगी।