Hindi

चांद से रोशन चेहरे पर खिलेंगे मुक्ता ब्लाउज डिजाइन

Hindi

पर्ल ब्लाउज में जाह्नवी कपूर

2025 में मोती वर्क को एक बार फिर फैशन में लाते हुए जाह्नवी कपूर ने लीफ एंब्रॉयडरी लहंगे के साथ स्टोन+मोती लेयरिंग ब्लाउज पहना है। आप भी देखें ट्रेंड पर्ल ब्लाउज डिजाइन लेटेस्ट लुक।

Image credits: INSTAGRAM- manishmalhotraworld
Hindi

पर्ल ब्लाउज रेडीमेड

ब्रॉड शोल्डर पर्ल ब्लाउज लहंगे के साथ परफेक्ट फिटिंग देता है। यहां मोतियों की लटकन फ्रिंज कैप स्लीव से जुड़ी है। बैक में लेयरिंग मोती ड्रेप डिजाइन सेसी और ग्लैमरस लुक देगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

3D फ्लोरल पर्ल ब्लाउज

प्लेन साड़ी को हॉट लुक देने के लिए 3डी फ्लावलर+डीप वी कट नेकलाइन वाला ब्लाउज चुनें। यहां पर  स्लीव शॉर्ट रखते हुए क्लीवेज हाइलाइट किया है। बाजार में 1K तक ये मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रिंज वी नेक ब्लाउज

सादगी+बोल्डनेस एक साथ चाहिए तो वी नेक ब्लाउज चुन सकती हैं। यहां पर लेस+मोतियों का काम करते हुए फ्रिंज स्लीव हैं जो मॉडर्न और डेलिकेट वर्क का परफेक्ट कॉम्बो हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल स्लीव पर्ल ब्लाउज

डीप नेक नहीं पहनते हैं पान शेप स्वीटहार्ट नेकलाइन फुल स्लीव पर्ल ब्लाउज चुनें। इसे मोती, गोल्डन एंब्रॉयडरी और सीक्वेंस वर्क जटिल एंब्रॉयडरी पर है। इसे साटन साड़ी संग टीमअप करें।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

ऑफ शोल्डर पर्ल ब्लाउज न्यू डिजाइन

ऑफ शोल्डर ब्रालेट ब्लाउज स्टनिंग लुक देता है। यहां पर बस्ट एरिया को किसक्रॉस पैटर्न पर रखा गया है और शोल्डर को लीफ डिजाइन दी गई है। आप इसे वियर रानी-महारानी से कम नहीं लगेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल बीडेड बैक ब्लाउज की डिजाइन

फ्रंट रेक्टुगंलर डिजाइन पर रखते हुए ब्लाउज बैक डिजाइन मोती की लड़ियों से सजी है और स्ट्रिप पतली रखी गई है। जिन महिलाओं का बस्ट साइज कम है वो इसे विकल्प बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest

जीजा जी जूता चुराई रस्म में देंगे दोगुना रकम! दुल्हन की बहन खरीदें 6 फैंसी बैग

कड़कती सर्दी में मिलेगी खूब गर्माहट, भाई की शादी में पहनें 6 फ्लोर लेंथ वेलवेट सूट

विंटर में साड़ी संग जोड़े 6 स्टाइलिश जैकेट, शालीनता संग बनी रहेगी स्टाइल

6 फुट हाइट नहीं लगेगी बेढंगी, बनवाएं कृति सेनन से 5 सूट सेट