लंबी हाइट पर कभी-कभी सूट ऐसे लगते हैं कि आपका फ्रेम और भी लंबा और पतला दिखाई देने लगता है। कृति सेनन के 5 सूट सेट डिजाइंस, जो आपकी हाइट और बॉडी दोनों को ही बेहद ग्रेसफुल दिखाएंगे।
Image credits: Asianet News
Hindi
स्ट्रेट कुर्ती और वाइड शरारा सेट
कृति का यह स्ट्रेट कुर्ती और वाइड शरारा सेट, मिनिमल लेकिन रिच स्टाइल सबसे ट्रेंडिंग है। लंबी हाइट पर वाइड पैंट शरारा बेहद सुंदर लगता है और स्ट्रेट कुर्ती से फिगर स्लिम दिखता है।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोर-लेंथ अनारकली सेट
कृति कई बार अनारकली पहनती हैं जिनमें चेस्ट पर एम्ब्रॉइडरी होती है। लंबी हाइट वाली लड़कियों के लिए यह डिजाइन बेस्ट है क्योंकि यह हाइट को बैलेंस करता है और बॉडी को कंटूर्ड लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
अंगरखा स्टाइल एम्ब्रॉइडरी सूट
कृति का यह क्लासिक एथनिक डिजाइन लंबी हाइट पर रॉयल टच देता है। इस तरह का अंगरखा स्टाइल एम्ब्रॉइडरी सूट हाइट को बैलेंस करता है और ओवर-लेंथ लुक कम करता है।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड लॉन्ग कुर्ती शरारा सेट
कृति सेनन कई बार प्रिंटेड लॉन्ग कुर्ती शरारा सेट में दिख चुकी हैं। लंबी हाइट पर लॉन्ग कुर्ता सेट परफेक्ट बैलेंस बनाता है और आपकी हाइट को अट्रैक्टिव लुक देता है।
Image credits: instagram
Hindi
कलीदार आर्ट प्रिंट सूट सेट
कृति कई बार ब्लैक सूट में स्पॉट हुई हैं। लंबी हाइट पर कलीदार आर्ट प्रिंट सूट सेट बहुत रॉयल लगता है। आपको इसके साथ दुपट्टा कैरी करने की जरूरत नहीं है।