Hindi

कमर तक लंबे बालों में खूब जमेंगी 6 हेयरस्टाइल, फंक्शन में करें ट्राय

Hindi

बबल पोनीटेल हेयरस्टाइल

लंबे बालों में आप एक से बढ़कर एक हेयरस्टाइल बनाकर खुद को खूबसूरत दिखा सकती हैं। आप बबल पोनीटेल बनाएं और साथ में गोटापट्टी लगाएं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

बबल ब्रेड हेयरस्टाइल

बालों को रबर बैंड या हेयर टाई से सेक्शन्स में बांधकर बबल जैसा गोल डिजाइन दें। ऐसे हेयरस्टाइल में हेयर एसेसरीज रंग जमा देती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

साइड ब्रेड के साथ बनाएं लॉन्ग ब्रेड

आप कमर तक लंबे बालों को फैंसी और खूबसूरत दिखाने के लिए साइड ब्रेड से लगाकर लॉन्ग ब्रेड बना सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

लंबे बालों को करें कर्ल

आप लंबे बालों में कोई स्टाइल नहीं करना चाहते हैं तो केवल उन्हें करल करक छोड़ सकती हैं। ऐसा करने से आपके बाल सुंदर दिखेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

फिशटेल ब्रेड

आजकल फिशटे पोनीटेल का भी खूब ट्रेंड चल रहा है। आप ऐसे बालों के हेयरस्टाइल से कमर तक लंबे बालों को सजाएं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

हाफ हेयर पोनीटेल

हाफ हेयर पोनीटेल भी दिखने में काफी रीगल लगते हैं। तो लंबे बाल होने पर हेयरस्टाइल का कंफ्यूजन दूर करें।

Image credits: instagram

7 Parandi Hairstyles शरारा सूट पर बनाएं, लगेंगी कुड़ी पंजाबन

ससुराल में जमाएं धाक, चुनें संध्या बींदणी सी हैवी बॉर्डर साड़ी

डार्क नहीं इन 6 लिपिस्टिक शेड्स से झलकेगी क्लास टीचर की शालीनता

जोधपुरी सूट में लगेंगी सेठानी, संग पेयर करें 6 फुटवियर डिजाइंस