Hindi

डार्क नहीं इन 6 लिपिस्टिक शेड्स से झलकेगी क्लास टीचर की शालीनता

Hindi

न्यूड पिंक लिपिस्टिक शेड

न्यूड पिंक लिपिस्टिक शेड आपके काले लिप्स को नैचुरल बना देता है। इसे लगाने के बाद टीचर की सुंदरता दोगुनी बढ़ जाएगी। आप सिंपल दिखने के साथ शालीन दिखेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लश रोज लिपिस्टिक

रोज लिपिस्टिक शेड अक्सर सभी ड्रेस के साथ मैच हो जाती है और चेहरो को भरा भरा दिखाती है। तो टीचर ग्लैम लुक के लिए ब्लश रोज लिपिस्टिक मेकअप बॉक्स में रख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पीच कीन लिपिस्टिक

पीच कीन लिपिस्टिक लाइट साड़ी या सूट में परफेक्ट लगते हैं। ये छोटे होंठ को बड़ा दिखाते हैं और शाइन भी परफेक्ट रहता है। 

Image credits: instagram
Hindi

रोजी मौवे शिमरी लिपिस्टिक

अगर स्कूल में कोई फंक्शन है तो टीचर रोजी मौवे शिमरी लिपिस्टिक लगा सकती हैं। इसकी हल्की चमक फेस को चमका देती है।

Image credits: instagram
Hindi

न्यूड ब्राउन लिपिस्टिक

ब्राउन लिपिस्टिक में आपको न्यूड शेड मिल जाएंगे तो लिप्स के कलर को खास बनाते हैं। आप किसी भी ड्रेस के साथ ऐसी लिपिस्टिक रोज लगा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ग्लिटर ब्राउन लिपिस्टिक

लाइट शेड में फंक्शन या खास ओकेजन में टीचर्स ग्लिटर लिपिस्टिक ट्राय करें। हल्का सा टचअप फेस लुक को परफेक्ट बनाएगा।

Image credits: pinterest

जोधपुरी सूट में लगेंगी सेठानी, संग पेयर करें 6 फुटवियर डिजाइंस

सेलीना जेटली सी 6 जरी से लेकर सिंपल साड़ी, बढ़ती उम्र में देंगी दोगुना ग्लो

Sara Tendulkar से पहनें 6 एथनिक वियर, लगेंगी क्यूट और स्वीट 16!

भाभी बनें दुलारी ननद, गिफ्ट में दें दिव्यांका त्रिपाठी सी 7 साड़ी