Hindi

भाभी बनें दुलारी ननद, गिफ्ट में दें दिव्यांका त्रिपाठी सी 7 साड़ी

Hindi

मल्टीकलर प्लेन साड़ी

दिव्यांका त्रिपाठी की ये साड़ी उन महिलाओं के लिए बेस्ट हैं, जो प्लेन साड़ी में क्लासिक लुक चाहती हैं। इस साड़ी में चार रंग हैं, डार्क और लाइट ब्लू, पिंक और नियॉन ग्रीन। 

Image credits: instagram
Hindi

शियरी व्हाइट साड़ी विद ब्लैक थ्रेड वर्क

भाभी जी को जब इस तरह की सुंदर साड़ी देंगी तो उनके चेहरे पर मुस्कान तैर जाएंगी। व्हाइट शियरी साड़ी पर ब्लैक थ्रेड का काम बहुत ही गॉर्जियस लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

ड्यूल शेड्स शिमरी साड़ी

भाभी को गिफ्ट में एक ऐसी साड़ी दें, जिसे पहनकर उनकी सुंदरता 100 गुनी बढ़ जाएं। पिंक और ऑरेंज शेड्स की इस साड़ी पर सीक्वेंस का वर्क किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

ग्रे एंब्रॉयडरी साड़ी

रंग अगर गोरा हो तो तन पर इस कलर की साड़ी खूब खिलती है। ग्रे कलर की प्लेन साड़ी के बॉर्डर पर कट आउट एंब्रॉयडरी किया गया है। पर्पल ब्लाउज के साथ खिल रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन एंड लाइट ब्लू लिनेन साड़ी

गोल्डन एंड लाइट ब्लू लिनेन साड़ी में दिव्यांगा बहुत ही ऑसम लग रही हैं। इस तरह की साड़ी 5000 रुपए में मिल जाएगी। किसी भी इवेंट आप इस तरह की साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी

पिंक कलर की शिफॉन में दिव्यांका त्रिपाठी बहुत ही प्यारी लग रही हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी को स्टाइल किया है। इस तरह की साड़ी के साथ पर्ल ज्वेलरी स्टाइल करें।

Image credits: instagram- @divyankatripathidahiya
Hindi

येलो जॉर्जेट

येलो जॉर्जेट साड़ी फेस्टिवल लुक के लिए परफेक्ट मानी जाती है। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ आप इस तरह की साड़ियों को बेहद एलीगेंट और स्टाइलिश तरीके से कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram- @divyankatripathidahiya

Pashmina Jacket: देसी से मॉडर्न तक हर आउटफिट की परफेक्ट साथी

फेयरवेल में दिखेंगी गॉर्जियस, चुनें महिरा शर्मा सी 7 स्टनिंग ब्लाउज

कम चौड़े कंधे दिखेंगे एकदम परफेक्ट! पहनें अनन्या पांडे से 6 ब्लाउज

प्रोफेसर साहिबा के लिए 7 ब्लाउज डिजाइंस, मिलेगा स्टाइल संग फुल कवरेज