हॉल्टर नेक कटआउट ब्लाउज दिखने में काफी फैंसी लगते हैं और आपकी बनारसी साड़ी के साथ काफी फैंसी लगेंगे।
आइवरी या फिर ऑफ व्हाइट साड़ी के साथ आप अनन्या पांडे की तरह ऑफ शोल्डर गोल्डन ब्लाउज पहन सज सकती हैं।
अगर कंधे कम चौड़े हैं तो आप बैक ब्लाउज में सर्कल कट बनवाएं और साड़ी को खूबसूरती से सजाएं।
बोटनेक मिरर वर्क ब्लाउज लहंगे के साथ ही साड़ियों में खूब जंचते हैं। ऐसे ब्लाउज के साथ आप साड़ी भी वियर कर सकती हैं।
डबल स्ट्रेप एंब्रॉयडरी ब्लाउज भी आपके पतलेपन को कम कर देंगे और खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे।
हॉल्टर नेक ब्लाउज पलती गर्ल्स के लुक को थोड़ा कर्वी दिखाती हैं। आप सिल्क साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज पहन सज सकती हैं।
प्रोफेसर साहिबा के लिए 7 ब्लाउज डिजाइंस, मिलेगा स्टाइल संग फुल कवरेज
छोटे बाल, बड़ा स्टाइल: बहन की शादी में ट्राई करें ये 10 ट्रेंडी हेयरस्टाइल
पहली झलक में जीतें सास का दिल! ठंड में नई बहू पहनें 7 हाई नेक ब्लाउज
साड़ी पर नेहरू जैकेट, बने क्लासरूम की स्टाइल आइकन !