Hindi

प्रोफेसर साहिबा के लिए 7 ब्लाउज डिजाइंस, मिलेगा स्टाइल संग फुल कवरेज

Hindi

फुल नेक-फुल स्लीव्स ब्लाउज

अगर आप एजुकेशन लाइन में काम कर रही हैं, तो पहनावा शालीन और सभ्य होना चाहिए। विंटर में आप फुल नेकलाइन और स्लीव्स वाले ब्लाउज चुन सकती हैं। साड़ी के साथ एस्थेटिक लुक मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड नेकलाइन विद स्लीव्स

कॉटन साड़ी हो या फिर शिफॉन साड़ी राउंड नेकलाइन के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज परफेक्ट लुक क्रिएट करता है। विंटर के लिए इस तरह का ब्लाउज आप चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज विद 3/4 स्लीव्स

हाफ स्लीव्स की जगह आप ¾ का स्लीव्स बनवाएं। वी नेक अगर रखती है, तो उसे ज्यादा डीप ना रखें। इस ब्लाउज डिजाइंस को देखकर आप अंदाजा लगा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी फुल स्लीव्स

कॉलेज के फंक्शन में अगर आप खूबसूरत लेकिन शालीन लुक चाहिए, तो फुल स्लीव्स एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। नेकलाइन से लेकर शोल्डर तक एंब्रॉयडरी बहुत ही खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

कॉलर फुल स्लीव्स ब्लाउज

क्लासिक लुक के लिए आप अपने ब्लाउज में कॉलर बनवा सकती है। फुल स्लीव्स को तोड़ा टाइट रखें। कॉटन साड़ी से लेकर सिल्क साड़ी तक में इस तरह का ब्लाउज क्लासिकल लुक देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

हाफ स्लीव्स विद फ्रंट हुक ब्लाउज

राउंड नेकलाइन के साथ फ्रंट हुक ब्लाउज भी बहुत ही स्टाइलिश लुक क्रिएट करता है। हाफ स्लीव्स कॉटन में आप इस डिजाइन को बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्वेंस वर्क फुल स्लीव्स ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ फुल स्लीव्स बनवाएं। स्लीव्स के बॉटम पर आप कटआउट डिजाइन दे सकती हैं। नेकलाइन को डीप ना रखें।

Image credits: pinterest

छोटे बाल, बड़ा स्टाइल: बहन की शादी में ट्राई करें ये 10 ट्रेंडी हेयरस्टाइल

पहली झलक में जीतें सास का दिल! ठंड में नई बहू पहनें 7 हाई नेक ब्लाउज

साड़ी पर नेहरू जैकेट, बने क्लासरूम की स्टाइल आइकन !

हूर सा छाएगा नूर! नोरा फतेही से 6 टॉप लहंगा स्टाइल शादी में पहनें