स्वीटहार्ट नेकलाइन उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो फेयरवेल में दिखना चाहती हैं सेसी, क्योंकि ये डिजाइन आपकी साड़ी ही नहीं ओवरऑल खूबसूरती को निखारने वाली पीस है।
Image credits: Instagram Mahira Sharma
Hindi
कट स्लीव ब्लाउज विथ पैचवर्क
सिंपल सोबर साड़ी है, और चाहती हैं कि बिना ज्यादा डिजाइन और स्टाइल के ब्यूटीफुल ब्लाउज लुक मिले, तो आप इस तरह कट स्लीव में पैचवर्क ब्लाउज ले सकती हैं।
Image credits: Instagram Mahira Sharma
Hindi
हाई नेक एंब्रॉयडेड ब्लाउज
हाई नेकलाइन में एंब्रॉयडेड ब्लाउज की ये डिजाइन आपको फेयरवेल के भीड़ में देगी स्टनिंग और स्टाइलिश लुक। इस तरह की डिजाइन स्टाइलिश है और जेनजी के लिए बेस्ट भी।
Image credits: Instagram Mahira Sharma
Hindi
ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज
ब्रालेट ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंड में है, अगर आपको फेयरवेल के लिए स्टनिंग और ट्रेंडी लुक चाहिए, तो इस तरह की ब्रालेट ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram Mahira Sharma
Hindi
बैकलेस डोरी ब्लाउज
बैकलेस ब्लाउज की ये डिजाइन हर जेनजी को पसंद आएगी। आप फुल स्लीव के साथ डोरी में इस तरह बैकलेस ब्लाउज बनवाकर सिंपल साड़ी में ग्लैमरस लग सकती हैं।
Image credits: Instagram Mahira Sharma
Hindi
कोर्सेट ब्लाउज
कोर्सेट ब्लाउज का ट्रेंड बॉलीवुड में ही नहीं, जेनजी के बीच भी छाया हुआ है। अगर साड़ी सिंपल है, लेकिन स्टनिंग लुक चाहिए तो तो कोर्सेट से बढ़िया कोई और डिजाइन नहीं।
Image credits: Instagram Mahira Sharma
Hindi
प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज
साड़ी में चाहती हैं सेसी और स्टाइलिश लुक, तो माहिरा शर्मा की तरह पहनें प्लंजिंग नेकलाइन। ब्लाउज की ये डिजाइन इतनी खूबसूरत है कि हर नजर आपके ऊपर ठहर जाएगी।