Hindi

फेयरवेल में दिखेंगी गॉर्जियस, चुनें महिरा शर्मा सी 7 स्टनिंग ब्लाउज

Hindi

स्वीट हार्ट नेकलाइन ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो फेयरवेल में दिखना चाहती हैं सेसी, क्योंकि ये डिजाइन आपकी साड़ी ही नहीं ओवरऑल खूबसूरती को निखारने वाली पीस है।

Image credits: Instagram Mahira Sharma
Hindi

कट स्लीव ब्लाउज विथ पैचवर्क

सिंपल सोबर साड़ी है, और चाहती हैं कि बिना ज्यादा डिजाइन और स्टाइल के ब्यूटीफुल ब्लाउज लुक मिले, तो आप इस तरह कट स्लीव में पैचवर्क ब्लाउज ले सकती हैं।

Image credits: Instagram Mahira Sharma
Hindi

हाई नेक एंब्रॉयडेड ब्लाउज

हाई नेकलाइन में एंब्रॉयडेड ब्लाउज की ये डिजाइन आपको फेयरवेल के भीड़ में देगी स्टनिंग और स्टाइलिश लुक। इस तरह की डिजाइन स्टाइलिश है और जेनजी के लिए बेस्ट भी।

Image credits: Instagram Mahira Sharma
Hindi

ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंड में है, अगर आपको फेयरवेल के लिए स्टनिंग और ट्रेंडी लुक चाहिए, तो इस तरह की ब्रालेट ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram Mahira Sharma
Hindi

बैकलेस डोरी ब्लाउज

बैकलेस ब्लाउज की ये डिजाइन हर जेनजी को पसंद आएगी। आप फुल स्लीव के साथ डोरी में इस तरह बैकलेस ब्लाउज बनवाकर सिंपल साड़ी में ग्लैमरस लग सकती हैं।

Image credits: Instagram Mahira Sharma
Hindi

कोर्सेट ब्लाउज

कोर्सेट ब्लाउज का ट्रेंड बॉलीवुड में ही नहीं, जेनजी के बीच भी छाया हुआ है। अगर साड़ी सिंपल है, लेकिन स्टनिंग लुक चाहिए तो तो कोर्सेट से बढ़िया कोई और डिजाइन नहीं।

Image credits: Instagram Mahira Sharma
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

साड़ी में चाहती हैं सेसी और स्टाइलिश लुक, तो माहिरा शर्मा की तरह पहनें प्लंजिंग नेकलाइन। ब्लाउज की ये डिजाइन इतनी खूबसूरत है कि हर नजर आपके ऊपर ठहर जाएगी।

Image credits: Instagram Mahira Sharma

कम चौड़े कंधे दिखेंगे एकदम परफेक्ट! पहनें अनन्या पांडे से 6 ब्लाउज

प्रोफेसर साहिबा के लिए 7 ब्लाउज डिजाइंस, मिलेगा स्टाइल संग फुल कवरेज

छोटे बाल, बड़ा स्टाइल: बहन की शादी में ट्राई करें ये 10 ट्रेंडी हेयरस्टाइल

पहली झलक में जीतें सास का दिल! ठंड में नई बहू पहनें 7 हाई नेक ब्लाउज