Hindi

Pashmina Jacket: देसी से मॉडर्न तक हर आउटफिट की परफेक्ट साथी

Hindi

पश्मीना वूलन जैकेट

सर्दियों में सर्द हवाओं से बचने के साथ फैशनेबल क्वीन दिखना चाहती हैं तो ट्राई करें पश्मीना जैकेट डिजाइन, जो फॉर्मल+कैजुअल हर आउटफिट के साथ गॉर्जियस लुक देते हैं। 

Image credits: Pinterest\ Google Gemini
Hindi

स्टैंड कॉलर पश्मीना जैकेट

लूज स्लीव वाली स्टैंड कॉलर जैकेट बारीक थ्रेड और पश्मीना फैब्रिक पर है। यहां तो इसे जीन्स के साथ पहना गया है, आप चाहे तो फॉर्मल साड़ी और सूट संग भी इसे वियर कर खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: Pinterest\ Google Gemini
Hindi

पश्मीना कैप जैकेट

मैंडरिन कॉलर पर कैप जैकेट कभी फैशन के बाहर नहीं होती है। ये स्कूल-कॉलेज से पार्टी में शान बढ़ाएगी। पश्मीना ब्लॉक प्रिंट वाली ये वूलन जैकेट 2k तक मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest\ Google Gemini
Hindi

लॉन्ग वूलन जैकेट लेडीज

ब्लाउज पहनने का झंझट छोड़ते हुए वॉर्डरोब में लॉन्ग वूलन जैकेट शॉमिल करें। ये कोट की तरग रिच लुक देती है। आप इसे मैचिंग और कंट्रास्ट मिनिमल ज्वेलरी संग टीमअप करें।

Image credits: Pinterest\ Google Gemini
Hindi

पश्मीना नेहरू जैकेट

संस्कार दिखाते हुए फैशनेबल दिखना है तो पश्मीना नेहरू जैकेट को ऑप्शन बनाएं। यहां स्डैंट कॉलर के साथ कटआउट पैटर्न है। फ्रंट से स्लीव पर हैवी वर्क है, जो हर अटायर के साथ रिच लगेगा।

Image credits: Pinterest\ Google Gemini
Hindi

शॉर्ट वूलेन जैकेट

फॉर्मल से हटकर फंकी लुक के लिए वॉर्डरोब में ओपन फ्रंट फ्लोरल प्रिंट पश्मीना जैकेट शामिल करें। आजकल यंग गर्ल्स को ये खूब पसंद आ रही है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest\ Google Gemini
Hindi

कश्मीरी जैकेट की फैंसी डिजाइन

तांबा थ्रेड की महीन कढ़ाई वाली ये कश्मीरी जैकेट मैरिड वुमन के लिए परफेक्ट च्वाइस है। आप इसे शादी-पार्टी से डेलीवियर के लिए चुनें। ऐसे जैकेट जीन्स से ज्यादा साड़ी संग खिलते हैं।

Image credits: Pinterest\ Google Gemini

फेयरवेल में दिखेंगी गॉर्जियस, चुनें महिरा शर्मा सी 7 स्टनिंग ब्लाउज

कम चौड़े कंधे दिखेंगे एकदम परफेक्ट! पहनें अनन्या पांडे से 6 ब्लाउज

प्रोफेसर साहिबा के लिए 7 ब्लाउज डिजाइंस, मिलेगा स्टाइल संग फुल कवरेज

छोटे बाल, बड़ा स्टाइल: बहन की शादी में ट्राई करें ये 10 ट्रेंडी हेयरस्टाइल