Hindi

जोधपुरी सूट में लगेंगी सेठानी, संग पेयर करें 6 फुटवियर डिजाइंस

Hindi

ट्रेंडी 6 फुटवियर डिजाइंस

जोधपुरी सूट का रॉयल टच हर लड़की की पर्सनैलिटी में एक अलग ही एलिगेंस जोड़ देता है। लेकिन असली ग्लैमर तो सही फुटवियर से ही आता है! ऐसे में ये 6 फुटवियर डिजाइंस रहेंगी आपके लिए बेस्ट।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रिंज एंड वर्क फ्लैट्स फुटवियर

अगर आपका सूट रॉयल ब्रोकैड या जैक्वार्ड में है, तो फ्रिंज एंड वर्क फ्लैट्स फुटवियर बेस्ट मैच बनती हैं। ये हर आउटफिट के साथ मैच होकर एकदम कंफर्ट देती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्ट्रैप वर्क इंडो-वेस्टर्न बेलीज

थोड़ा मॉडर्न टच चाहती हैं, तो स्ट्रैप वर्क इंडो-वेस्टर्न बेलीज आपके जोधपुरी सूट को पार्टी-लुक देंगे। बिना हील के ये हाई लुक देती हैं और हैवी जोधपुरी सूट के साथ बैलेंस बनाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थानी मोजड़ी विद पर्ल वर्क

शाही जोधपुरी सूट के साथ राजस्थानी मोजड़ी विद पर्ल वर्क बेहद एलिगेंट लगती है। गोल्डन धागे, हैंड-मेड बीड्स और मिनी-ब्रोच डिजाइन के साथ ये ब्राइड या ब्राइड्समेड दोनों के लिए बेस्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोल्हापुरी गोल्डन फुटवियर

कम्फर्ट चाहिए तो कोल्हापुरी गोल्डन फुटवियर परफेक्ट हैं। स्टोन वर्क या मिरर वर्क वाली कोल्हापुरी स्ट्रक्चर्ड दिखाती हैं। यह दिन वाले फंक्शन के लिए बेस्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

एम्बेलिश्ड जूतियां लगेंगी रॉयल

जोधपुरी सूट के साथ सबसे क्लासिक और भरोसेमंद एम्बेलिश्ड जूतियां लगती हैं। मोती, सीक्विन, जरदोजी और सिल्क थ्रेड की कढ़ाई सूट के साथ आसानी से मैच हो जाती हैं। इससे सूट क्लासी लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

एलिगेंट टो थॉन्ग सैंडल

जिन्हें ओवर-डिजाइन पसंद नहीं है उनके लिए यह फुटवियर परफेक्ट है। फाइन स्टोन वर्क में मिनिमल लेकिन क्लासी लुक के लिए ऐसी एलिगेंट टो थॉन्ग सैंडल फेस्टिव और वेडिंग दोनों में सूटेबल है।

Image credits: pinterest

सेलीना जेटली सी 6 जरी से लेकर सिंपल साड़ी, बढ़ती उम्र में देंगी दोगुना ग्लो

Sara Tendulkar से पहनें 6 एथनिक वियर, लगेंगी क्यूट और स्वीट 16!

भाभी बनें दुलारी ननद, गिफ्ट में दें दिव्यांका त्रिपाठी सी 7 साड़ी

Pashmina Jacket: देसी से मॉडर्न तक हर आउटफिट की परफेक्ट साथी