Hindi

ससुराल में जमाएं धाक, चुनें संध्या बींदणी सी हैवी बॉर्डर साड़ी

Hindi

दीपिका सिंह साड़ी लुक्स

ससुराल में संस्कारी बहू दिखाना चाहती हैं तो चुनें टीवी की संध्या बिंदणी यानी दीपिका सिंह का साड़ी कलेक्शन, जो सिंपल+हैवी का परफेक्ट मेल है और लुक भी कमाल का देता है। 

Image credits: Facebook- Deepika Singh
Hindi

2 शेड बनारसी साड़ी

वॉर्डरोब में पूजा-पाठ के लिए टू शेड पर ऐसा बनारसी साड़ी होनी चाहिए। हेमलाइन और पल्लू बॉर्डर को चौड़ा रखते हुए मोटिफ और बेल-बूटा कढ़ाई है। आप 2k तक ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं।

Image credits: Facebook- Deepika Singh
Hindi

सिंपल साड़ी विद हैवी ब्लाउज

फैशन के साथ आराम चाहिए तो ये साड़ी परफेक्ट च्वाइस है। यहां हल्की जॉर्जेट साड़ी को मिरर वर्क येलो ब्लाउज संग पहना है। आपको ऑनलाइन-ऑफलाइन 300-500रु तक ऐसी साड़ी कई रेंज में मिलेगी।

Image credits: Facebook- Deepika Singh
Hindi

लेस बॉर्डर प्रिंटेड साड़ी

ज्यादा तामझाम नहीं चाहिए तो 500रु की रेंज में आने वाली सिंपल लेस बॉर्डर वाली प्रिंटेड साड़ी पहनें। ये डेली वियर के साथ छोटे-मोटे फंक्शन में प्यारी लगेगी। कंट्रास्ट ब्लाउज खिलेगा।

Image credits: Facebook- Deepika Singh
Hindi

गोटा पट्टी बॉर्डर साड़ी

जॉर्जेट ब्लेंड गोटा पट्टी साड़ी बहुत शानदार लुक देगी। इसे आप शादी-पार्टी के लिए विकल्प बना सकती हैं। आप इसे गोल्डन ब्लाउज और पोल्की ज्वेलरी संग स्टाइल कर खूबसूरत हसीना लगेंगी।

Image credits: Facebook- Deepika Singh
Hindi

एंब्रॉयडरी नेट साड़ी

आप हैवी बॉर्डर पसंद करती हैं तो विंटेज लुक अपनाते हुए मल्टीकलर एंब्रॉयडरी नेट साड़ी चुनें। साड़ी में जरी-जरदोजी और मल्टीकलर लेस वर्क है। 1500-1800रु तक ऐसी साड़ी खरीदी जा सकती है। 

Image credits: Facebook- Deepika Singh
Hindi

जरी बॉर्डर ब्राइडल रेड साड़ी

दुल्हनों पर हैवी जरी बॉर्डर वाली ब्राइडल रेड साड़ी चुनें। ऐसी साड़ी भारी स्टोन संग आती है। जहां सिल्वर+गोल्डन धागों का काम है। ये ट्रेडिशनल साड़ी है जो पार्टी लुक के लिए बेस्ट है।

Image credits: Facebook- Deepika Singh

डार्क नहीं इन 6 लिपिस्टिक शेड्स से झलकेगी क्लास टीचर की शालीनता

जोधपुरी सूट में लगेंगी सेठानी, संग पेयर करें 6 फुटवियर डिजाइंस

सेलीना जेटली सी 6 जरी से लेकर सिंपल साड़ी, बढ़ती उम्र में देंगी दोगुना ग्लो

Sara Tendulkar से पहनें 6 एथनिक वियर, लगेंगी क्यूट और स्वीट 16!