Hindi

Suit Designs: Ayesha Khan से 6 सलवार-सूट हर फंक्शन के लिए है बेस्ट

Hindi

सी ग्रीन ऑरेंजा शॉर्ट कुर्ती विद प्लाजो

सी ग्रीन ऑरेंगा सूट काफी पसंद किए जा रहे हैं। आयशा ने सी ग्रीन शॉर्ट कुर्ती के साथ ढीला प्लाजो पहना है। सूट पर सिल्वर सीक्वेंस वर्क है। वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट सूट है।

Image credits: instagram
Hindi

ऑरेंज हैवी एंब्रॉयडरी शरारा सू

दोस्त की वेडिंग में आप इस तरह के चटक रंग का शरारा सूट पहनकर जा सकती हैं। ऑरेंज कलर के शरारा सूट पर हैवी वर्क गोल्डन वर्क है। दुपट्टे पर भी गोल्ड सीक्वेंस की डिटेलिंग है।

Image credits: instagram
Hindi

कॉफी कलर की लॉन्ग सूट

अगर आप इस तरह का सूट पहनती है, तो लहंगे की कमी पूरी हो जाएगी। कॉफी कलर के हैवी वर्क सूट काफी लंबा है। उसके साथ गोल्डन वर्क दुपट्टा काफी एस्थेटिक लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल पटियाला सूट

छोटी-मोटी पार्टी में आप पर्पल कलर में पटियाला सूट ट्राई कर सकती हैं। शॉर्ट कुर्ती पर सिल्वर प्रिंट दिया गया है। इस तरह का सूट आप 1500 -2000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रेड कुर्ती विद पैंट

दोस्त के साथ या ब्वॉयफ्रेंड के साथ आउटिंग पर जाना है औ कुछ एथनिक पहनना चाहती हैं, तो रेड कलर का सूट ट्राई कर सकती हैं। शॉर्ट कुर्ती के साथ पैंट काफी क्लासिक लुक देता है।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक पटियाला

पिंक पटियाला सूट आप डेली वियर में ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का फैब्रिक लेकर टेलर भैया से सिलवा सकती हैं। 2000 का सूट आपका 12 सौ रुपए में बनकर तैयार हो जाएगा।

Image credits: instagram

कलियों से भरेगा गुलाब प्लांट, गार्डनर्स के लिए 5 सुपर हैक्स

कमर तक लंबे बालों में खूब जमेंगी 6 हेयरस्टाइल, फंक्शन में जरूर करें ट्राय

7 Parandi Hairstyles शरारा सूट पर बनाएं, लगेंगी कुड़ी पंजाबन

ससुराल में जमाएं धाक, चुनें संध्या बींदणी सी हैवी बॉर्डर साड़ी