Suit Designs: Ayesha Khan से 6 सलवार-सूट हर फंक्शन के लिए है बेस्ट
Other Lifestyle Nov 26 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
सी ग्रीन ऑरेंजा शॉर्ट कुर्ती विद प्लाजो
सी ग्रीन ऑरेंगा सूट काफी पसंद किए जा रहे हैं। आयशा ने सी ग्रीन शॉर्ट कुर्ती के साथ ढीला प्लाजो पहना है। सूट पर सिल्वर सीक्वेंस वर्क है। वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट सूट है।
Image credits: instagram
Hindi
ऑरेंज हैवी एंब्रॉयडरी शरारा सू
दोस्त की वेडिंग में आप इस तरह के चटक रंग का शरारा सूट पहनकर जा सकती हैं। ऑरेंज कलर के शरारा सूट पर हैवी वर्क गोल्डन वर्क है। दुपट्टे पर भी गोल्ड सीक्वेंस की डिटेलिंग है।
Image credits: instagram
Hindi
कॉफी कलर की लॉन्ग सूट
अगर आप इस तरह का सूट पहनती है, तो लहंगे की कमी पूरी हो जाएगी। कॉफी कलर के हैवी वर्क सूट काफी लंबा है। उसके साथ गोल्डन वर्क दुपट्टा काफी एस्थेटिक लुक दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
पर्पल पटियाला सूट
छोटी-मोटी पार्टी में आप पर्पल कलर में पटियाला सूट ट्राई कर सकती हैं। शॉर्ट कुर्ती पर सिल्वर प्रिंट दिया गया है। इस तरह का सूट आप 1500 -2000 रुपए के अंदर खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रेड कुर्ती विद पैंट
दोस्त के साथ या ब्वॉयफ्रेंड के साथ आउटिंग पर जाना है औ कुछ एथनिक पहनना चाहती हैं, तो रेड कलर का सूट ट्राई कर सकती हैं। शॉर्ट कुर्ती के साथ पैंट काफी क्लासिक लुक देता है।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक पटियाला
पिंक पटियाला सूट आप डेली वियर में ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का फैब्रिक लेकर टेलर भैया से सिलवा सकती हैं। 2000 का सूट आपका 12 सौ रुपए में बनकर तैयार हो जाएगा।