Hindi

कलियों से भरेगा गुलाब प्लांट, गार्डनर्स के लिए 5 सुपर हैक्स

Hindi

गुलाब प्लांट केयर टिप्स

सर्दियां में गुलाब पौधा सही देखभाल मिले तो भर-भर कर फूल देता है। 5 ऐसी सुपर चीजें है जिन्हें गुलाब के पौधे में डालते ही पौधा एक्टिव हो जाता है और फूल दोगुने आने लगते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

गुड़ का पानी माइक्रोब्स एक्टिवेटर हैक

गुड़ पौधे की जड़ में मौजूद बैक्टीरिया को सक्रिय कर देता है। 1 लीटर पानी में 1 छोटा चम्मच गुड़ डालकर 15 दिन में एक बार डालें। इससे फूलों का रंग और आकार बेहतर होता है।

Image credits: pexels
Hindi

सरसों खली सबसे जरूरी फूड

सरसों खली गुलाब के लिए हाई नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश देती है। 1 लिटर पानी में 50 ग्राम खली भिगो दें और 48 घंटे बाद छानकर हर 10–12 दिन में पौधे में डालें। 

Image credits: Social media
Hindi

केला छिलका पाउडर पोटैशियम बूस्टर

गुलाब के फूलों का आकार बड़ा बनाने में पोटैशियम बहुत महत्वपूर्ण है। सूखे छिलके पीसकर 1 बड़ा चम्मच प्रति पौधे में गर्म पानी में भिगोकर स्लरी डालें। इससे कलियां झड़ती नहीं हैं।

Image credits: pexels
Hindi

वर्मी कम्पोस्ट और गार्डन सॉयल मिक्स

सर्दियों में अक्सर मिट्टी हार्ड हो जाती है, इसमें वर्मी डालना बहुत जरूरी है। हर 30 दिन में 2 मुट्ठी वर्मी कम्पोस्ट डालें। मिट्टी को हल्का-सा ढीला करके ऊपर से डालें।

Image credits: pexels
Hindi

लकड़ी की राख

राख में पोटैशियम और कैल्शियम भरपूर होता है। आधा मुट्ठी राख पौधे के किनारे डालें। ध्यान रखें पानी देने के बाद ही राख डालें। इससे फूल का रंग ज्यादा ब्राइट दिखता है।

Image credits: Social media
Hindi

4-6 घंटे की धूप

गुलाब फुल सन वाला पौधा है। रोज कम से कम 4–6 घंटे सीधी धूप दिलाएं। धुंध वाले दिनों में हल्का स्प्रे करके पत्तों को साफ रखें।

Image credits: social media

कमर तक लंबे बालों में खूब जमेंगी 6 हेयरस्टाइल, फंक्शन में जरूर करें ट्राय

7 Parandi Hairstyles शरारा सूट पर बनाएं, लगेंगी कुड़ी पंजाबन

ससुराल में जमाएं धाक, चुनें संध्या बींदणी सी हैवी बॉर्डर साड़ी

डार्क नहीं इन 6 लिपिस्टिक शेड्स से झलकेगी क्लास टीचर की शालीनता