Hindi

साड़ी संग जोड़े 6 स्टाइलिश जैकेट, शालीनता संग बनी रहेगी स्टाइल

Hindi

साड़ी संग लॉन्ग जैकेट

साड़ी के साथ लॉन्ग जैकेट का फैशन हमेशा ट्रेंड में रहता है। आप साड़ी के साथ मैच करते हुए लॉन्ग जैकेट पहनकर एक क्लासिक लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

एनिमल प्रिंट सिल्क जैकेट

एनिमल प्रिंट सिल्क जैकेट किसी भी रंग की साड़ी के साथ एलिगेंट लगता है। आप इस तरह का जैकेट 2500 के अंदर खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

राउंड शेप एंब्रॉयडरी जैकेट

राउंड शेप एंब्रॉयडरी जैकेट फ्लोइंग लुक देता है। विंटर वेडिंग में साड़ी के साथ आप इस तरह का जैकेट ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बनारसी लॉन्ग जैकेट

बनारसी लॉन्ग जैकेट रॉयल लुक क्रिएट करता है। आप इस तरह का जैकेट विंटर में साड़ी या फिर सूट के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लेजर पैटर्न लॉन्ग जैकेट

ब्लेजर पैटर्न लॉन्ग जैकेट साड़ी के साथ बहुत ही ज्यादा प्यारा लगता है। साड़ी के नीचे फ्रॉक स्टाइल प्लेट दिया गया है। ऊपर में ब्लेजर की तरह नेकलाइन है। 

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल एंड सीक्वेंस वर्क व्हाइट शॉर्ट जैकेट

पर्ल और सीक्विन वर्क वाला यह व्हाइट जैकेट बेहद रॉयल लगता है। इसे आप शिफॉन साड़ी के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग जैकेट जरूर वार्डरोब में रखें

अपने वार्डरोब में एक लॉन्ग जैकेट जरूर रखें। ये आपको किसी भी मौके पर स्टाइलिश बनाने की क्षमता रखता है। 500-5000 रुपए तक में आपको खूबसूरत जैकेट मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest

6 फुट हाइट नहीं लगेगी बेढंगी, बनवाएं कृति सेनन से 5 सूट सेट

Suit Designs: Ayesha Khan से 6 सलवार-सूट हर फंक्शन के लिए है बेस्ट

कलियों से भरेगा गुलाब प्लांट, गार्डनर्स के लिए 5 सुपर हैक्स

कमर तक लंबे बालों में खूब जमेंगी 6 हेयरस्टाइल, फंक्शन में जरूर करें ट्राय