Hindi

जीजा जूता चुराई रस्म में देंगे दोगुना! दुल्हन की बहन खरीदें फैंसी बैग

Hindi

मिरर वर्क पोटली बैग

शादी में दुल्हन के बाद दुल्हन की बहन ही ऐसी लड़की होती है जो खूब सजती और संवरती है। शादी में कमाई करनी है ड्रेस से मैचिंग खूबसूरत बैग जरूर खरीदें। मिरर वर्क पोटली बैग ले सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कुंदन वर्क बैग डिजाइन

अगर आप कुंदन की साड़ी या ज्वेलरी पहन रही हैं, तो मैचिंग कुंदन क्लच खरीद सकती हैं। पूरे फंक्शन में हर किसी की नजर आपके बैग में रहेगी।

Image credits: instagram
Hindi

मैरून रेड क्लच बैग

मैरून क्लच बैग के किनारे में गोल्डन वर्क इसे खास बना रहा है। आपको ऐसे बैग भी सर्च जरूर करने चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

हार्ट शेप गोल्डन बैग

गोल्डन बैग आसानी से एथनिक एंब्रॉयडरी ड्रेस के साथ मैच हो जाते हैं। आपको स्लिंग हार्ट शेप बैग खरीदने चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

रेड पोटली बैग

रेड पोटली बैग में हल्का एंब्रॉयडरी वर्क इन्हें खास बनाता है। आप भी ऐसे बैग शादी फंक्शन के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लोटस बैग डिजाइन

सिंपल छोड़कर आप लोटस बैग के डिजांइस खरीद खूबसूरती में चार चांद लगाएं और जीजा जी से मुंह मांगी रकम जूता चुराई में पाएं।

Image credits: pinterest

कड़कती सर्दी में मिलेगी खूब गर्माहट, भाई की शादी में पहनें 6 फ्लोर लेंथ वेलवेट सूट

विंटर में साड़ी संग जोड़े 6 स्टाइलिश जैकेट, शालीनता संग बनी रहेगी स्टाइल

6 फुट हाइट नहीं लगेगी बेढंगी, बनवाएं कृति सेनन से 5 सूट सेट

Suit Designs: Ayesha Khan से 6 सलवार-सूट हर फंक्शन के लिए है बेस्ट