Hindi

7 ट्रेंडी ब्लाउज लटकन जो सस्ती साड़ी को बना देंगे हजारी !

Hindi

ब्लाउज लटकन डिजाइन

ब्लाउज डिजाइन के लिए लटकन की तलाश है लेकिन समझ नहीं आ रहा है क्यो चुनें तो यहां देखें 7 फैसी लटकन जो फुल स्लीव से ब्रालेट ब्लाउज संग गॉर्जियस लुक देने में 1% की कमी नहीं रखेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी ब्लाउज लटकन

आउटफिट के साथ ब्लाउज बिल्कुल सिंपल और सोबर है तो आप चेन लेयर पर आने वाले कुशन लटकन चुनें। इन्हें आप बैकलेस ब्लाउज के साथ लगवाएं, जो अटायर को ओवरलिफ्ट करेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बीड मनके लटकन

ट्रेडिशनल बट रिच एलिमेंट से भरपूर बीड मनकों के साथ आने वाले लटकन साड़ी के साथ सूट संग भी खूबसूरत लगते हैं। आप इसे पतली सी डोरी या फिर झुमका चेन के साथ स्टिच करवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोटा पट्टा पोम-पोम्प लटकन

मिरर-सीक्वेन,जरी और गोटा पट्टी वर्क के साथ आने वाले ये लटकन हाफ मून शेप विद बीड्स पर हैं। इन्हें छोटा परांदा भी कहा जाता है। आप इसे कॉटन या साटन ब्लाउज के साथ विकल्प बनाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्राइडल ब्लाउज लटकन

ज्यामिति आकार गोल्ड बीड,पर्ल और घुंघरू के साथ आने वाले ये लटकन कंट्रास्ट और मैचिंग ब्लाउज पर खिलेंगे। आप चाहे तो इसे सिल्वर झुमका से जोड़कर और भी हैवी लुक दें सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

झुमका लटकन

हाफ मून डिजाइन और बीड्स पैटर्न पर ऐसे झुमका लटकन 500रु की साड़ी में जान डाल देंगे। आप इसे सिंगल डोरी की बजाय डबल डोरी ब्लाउज के साथ विकल्प बनाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल टेसल्स लटकन

मोती वर्क का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। आप भी ब्लाउज को हटकर लुक देना चाहती हैं तो पर्ल लटकन चुनें, बाजार में बीड्स से लेकर पिकॉक पैटर्न के ढेरों विकल्प मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest

1K में अनन्या पांडे लुक? पुरानी Banarasi Saree को दें नया सेलेब टच!

क्लासिक लुक को दें क्वीन स्टाइल टच ! चुनें फैंसी साड़ी ब्रोच

चांद से रोशन चेहरे पर खिलेंगे मुक्ता ब्लाउज डिजाइन

जीजा जी जूता चुराई रस्म में देंगे दोगुना रकम! दुल्हन की बहन खरीदें 6 फैंसी बैग