टोट बैग बहुत स्पेशियस और बड़े होते हैं। इसमें आप स्कूल की बुक्स-कॉपी, लंच, मेकअप एसेंशियल, डेली एसेंशियल बहुत सारी चीज एक ही बैग में कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram@bzy_pk
Hindi
जूट टोट बैग करें ट्राई
अगर आप मॉडर्न बैग में ट्रेडिशनल टच भी चाहती हैं, तो इस तरीके का ब्राउन कलर का जूट का टोट बैग ले सकती हैं। जिसमें शॉर्ट बेल्ट दी हुई है और रेक्टेंगल पैटर्न है।
Image credits: Instagram@germibags
Hindi
वाइब्रेंट कलर टोट बैग
स्कूल में आप इस तरीके का डार्क पिंक कलर का हैंगिंग टोट बैग भी ले सकती है। जिसमें बड़ी सी बेल्ट दी हुई है। साथ ही इसमें ढेर सारी स्पेस भी है।
Image credits: Instagram@the_galsguide
Hindi
क्रोशिया टोट बैग
इन दिनों हैंडमेड क्रोशिया टोट बैग का ट्रेंड बहुत ज्यादा है। आप पिंक या अपनी पसंद के किसी कलर से क्रोशिया बैग डिजाइन करवा सकती हैं।
Image credits: Instagram@1919crochet
Hindi
पैच डिजाइन बैग
आप छोटे-छोटे कपड़ों के पैच लेकर इस तरीके से एक ट्रेंडी रेक्टेंगल बड़ा सा टोट बैग भी स्कूल के लिए बनवा सकती हैं। जिसमें आप स्कूल की बुक्स कॉपी, टिफिन और अपने एसेंशियल रख सकती हैं।
Image credits: Instagram@lulamaestudio
Hindi
कॉटन टोट बैग
आप कॉटन के व्हाइट कलर का प्रिंटेड टोट बैग भी ले सकती हैं। ये ऑनलाइन आपको आसानी से ₹500 में मिल जाएगा। सबसे अच्छी बात की ये बैग वॉशेबल होते है, जिन्हें आप घर पर ही धो सकते हैं।