Hindi

स्लीवलेस से नहीं है परहेज, तो मॉम ट्राई करें काजोल से 7 ब्लाउज डिजाइंस

Hindi

गोल्डन डीप राउंड नेक स्लीवलेस ब्लाउज

काजोल ने गोटापट्टी साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। गोल्डन ब्लाउज में स्लीव्स का पट्टी की चौड़ाई भी बहुत कम है। कम मीटर में भी इस तरह के ब्लाउज सिल जाएंगे।

Image credits: kajol instagram
Hindi

हॉल्टर नेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज

येलो साड़ी के साथ काजोल ने हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज पहना है। ब्लाउज का गला काफी डीप है। आप चाहें तो छोटा भी रख सकती हैं।

Image credits: kajol instagram
Hindi

वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज

पिंक साड़ी के साथ काजोल ने वी-नेक लाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। क्लासिक लुक के लिए आप इस तरह के ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती हैं।

Image credits: kajol instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

अगर आप अपने टोंड बाजू और शोल्डर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो ब्रालेट ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन हैं। काजोल ने नेट की साड़ी संग मैचिंग ब्लाउज जोड़ा है।

Image credits: kajol instagram
Hindi

फुलनेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज

सीक्वेंस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने फुल नेकलाइन ब्लाउज जोड़कर संस्कारी लुक दिखाया है। ब्लाउज को इस तरह डिजाइन किया गया है कि स्लीव्स की जरूरत नहीं पड़ी। आजकल यह ब्लाउज ट्रेंड में है।

Image credits: Instagram
Hindi

वन शोल्डर ब्लाउज

यह ब्लाउज वन शोल्डर स्टाइल में बना है। शिमरी फैब्रिक और 3D फ्लोरल वर्क से सजाया गया है, जो इसे एक हाई-फैशन लुक देता है।

Image credits: kajol Instagram

अप्पी के वलीमा में छा जाएं, पहनें संजीदा शेख के 7 सूट डिजाइन

एक जैकेट कई लुक ! चुनें करिश्मा कपूर के लेडी बॉस 7 लुक

2K में खरीदें यामी गौतम से 7 सूट, हर मौसम पर पाएं क्लासिक लुक

मधुबनी आर्ट साड़ी में बहू का दिखेगा ग्रेस, 3 से 17 हजार वाले 6 डिजाइंस