Hindi

अप्पी के वलीमा में छा जाएं, पहनें संजीदा शेख के 7 सूट डिजाइन

Hindi

बूटी वर्क शरारा सलवार सूट

अप्पी के वलीमा में देसी कुड़ी का स्वैग दिखाना चाहती हैं तो 1500रु की रेंज में आने वाला संजीदा शेख सा शरारा सूट चुनें। आप इसे कंट्रास्ट ज्वेलरी और न्यूड मेकअप के साथ टीमअप करें।

Image credits: instagram- iamsanjeeda
Hindi

टिश्यू सिल्क सलवार सूट

टिश्यू सिल्क फैब्रिक रीगल लुक देता है। संजीदा ने थ्री डी वर्क हेमलाइन पर इसे चुना है। लेवेंडर कलर और भी सेसी लुक दे रहा है। आप पोल्की या कुंदन ज्वेलरी संग इसे रीक्रिएट करें। 

Image credits: instagram- iamsanjeeda
Hindi

साटन पार्टी वियर सूट डिजाइन

वाइब्रेंट कलर पसंद हैं तो कलीदार पैटर्न वाला साटन फुल लेंथ सलवार सूट रॉयल और गॉर्जियस लुक देगा। बाजार में 3K तक ये मिल जाएगा, आप इसे कंट्रास्ट दुपट्टे पर सेसी लुक दे सकती हैं।

Image credits: instagram- iamsanjeeda
Hindi

गोट पट्टी सलवार सूट

गोटा पट्टी विद जरी कॉम्बिनेशन ग्लोइंग लुक देता है। यहां फ्रंट ओपन पर हैवी वर्क के साथ हेमलाइन पर लेस की कढ़ाई है। साथ में गरारा और ऑर्गेंजा दुपट्टा-एंटीक नेकलेस प्यारा लग रहा है।

Image credits: instagram- iamsanjeeda
Hindi

फ्लोरल प्रिंट कुर्ता सेट

500-700रु की रेंज में फ्लोरल प्रिंट कुर्ता सेट हर सीजन के लिए परफेक्ट च्वाइस है। आप इसे सिगरेट पैंट या प्लाजो के साथ पहनें। साथ में ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और ब्रेड हेयरस्टाइल खिलेगी।

Image credits: instagram- iamsanjeeda
Hindi

अनारकली सलवार सूट

थापा कढ़ाई वाला अनारकली सूट फिगर को परफेक्ट दिखाने के लिए बेस्ट है। यहां नेकलाइन स्क्वायर कट पर है, जो क्लीवेजलाइन हाइलाइट कर रही है। आप भी ऐसे सूट 1-2k में खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta- iamsanjeeda
Hindi

चिकनकारी सलवार सूट

चार्मिंग से हटकर एस्थेटिक वाइब देते हुए चिकनकारी सूट भी बढ़िया ऑप्शन है। संजीदा ने इसे बेंज कलर में चुना है, आप भी सेम कुर्ता सेट Pearl Earrings के साथ वियर हुस्न की रानी लगेंगी।

Image credits: insta- iamsanjeeda

एक जैकेट कई लुक ! चुनें करिश्मा कपूर के लेडी बॉस 7 लुक

2K में खरीदें यामी गौतम से 7 सूट, हर मौसम पर पाएं क्लासिक लुक

मधुबनी आर्ट साड़ी में बहू का दिखेगा ग्रेस, 3 से 17 हजार वाले 6 डिजाइंस

बजट में हाई-फाई फैशन, स्कूल टीचर्स के लिए ₹500 वाले 7 ट्रेंडी टोट बैग