Hindi

ऑफिस लुक को मिलेगा टॉप नॉच ग्रेस, पहनें 7 फैंसी दाबू प्रिंट साड़ी

Hindi

इंडिगो कॉटन दाबू प्रिंट साड़ी

कॉटन फैब्रिक में सुंदर, स्टाइलिश और ट्रेंडी साड़ी चाहिए तो आप इस तरह की खूबसूरत दाबू प्रिंट साड़ी ले सकती हैं, ऑफिस वियर के लिए ये काफी खूबसूरत है।

Image credits: Instagram vrcreation_6
Hindi

लीनेन दाबू प्रिंट साड़ी

ग्रे शेड में कॉटन लीनेन दाबू प्रिंट साड़ी की ये डिजाइन भी वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश है। दाबू स्टाइल में रोज प्रिंट की ये साड़ी यूनिक और ट्रेंडी है।

Image credits: Instagram satishreesarees
Hindi

दाबू प्रिंट साड़ी

कोटा डोरिया में दाबू प्रिंट साड़ी की ये डिजाइन शेडेड और जीग-जैग प्रिंट के साथ मिल जाएगी। ये पहनने में काफी शानदार और ऑफिस में स्टाइलिश लुक देगी।

Image credits: Instagram aurabeyondfashion
Hindi

ब्लॉक दाबू प्रिंट साड़ी

ब्लॉक दाबू प्रिंट में साड़ी की ये डिजाइन भी काफी एलिगेंट और क्लासी है, पहनने में खूबसूरत और दाबू में ब्लॉक प्रिंट काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: Instagram tradition_tales
Hindi

चेंदेरी दाबू प्रिंट साड़ी

ऑफिस वियर के लिए कंफर्टेबल और स्टाइलिश पीस चाहिए, तो आप इस तरह चंदेरी कॉटन में दाबू प्रिंट साड़ी भी ले सकती हैं। 

Image credits: Instagram pravah_bypooja
Hindi

दाबू प्रिंट विथ बटिक साड़ी

बटिक तो अपने आप में काफी फेमस और स्टाइलिश प्रिंट है और इसमें दाबू प्रिंट की शानदार डिजाइन इसे फॉर्म और कैजुअल वियर के लि शानदार बना रही है।

Image credits: Instagram saree_love_story
Hindi

सिल्क दाबू प्रिंट साड़ी

सिल्क फैब्रिक में दाबू प्रिंट की ये डिजाइन बेहद रीच, रॉयल और लग्जरी लग रही है। साड़ी की ये डिजाइन पहनने में बहुत शानदार लगेगी।

Image credits: Gemini

स्लीवलेस से नहीं है परहेज, तो मॉम ट्राई करें काजोल से 7 ब्लाउज डिजाइंस

अप्पी के वलीमा में छा जाएं, पहनें संजीदा शेख के 7 सूट डिजाइन

एक जैकेट कई लुक ! चुनें करिश्मा कपूर के लेडी बॉस 7 लुक

2K में खरीदें यामी गौतम से 7 सूट, हर मौसम पर पाएं क्लासिक लुक