वाइट स्वेटर 10 साल रहेगा नया, इस तरह करें वूलन केयर+स्टोर
Other Lifestyle Nov 29 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
वाइट स्वेटर के स्टोरिंग हैक्स
सफेद वूलन स्वेटर दिखने में सबसे क्लासी होते हैं, लेकिन थोड़ी-सी लापरवाही इन्हें पीला, ढीला या रूखा बना सकती है। थोड़ी-सी सही केयर और स्मार्ट स्टोरिंग से वाइट स्वेटर नया दिखेगा।
Image credits: instagram
Hindi
वाइट स्वेटर को ऐसे करें वॉश
वाइट वूलन को कभी गर्म पानी में न धोएं। इसके फाइबर सिकुड़ जाते हैं और रंग मैला दिखने लगता है। हमेशा ठंडे पानी में माइल्ड बेबी शैम्पू या वूल वॉश डालकर सॉक वॉश करें।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लीच बिल्कुल न करें
ब्लीच का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। यह सफेद को और ज्यादा पीला करता है। धोने के बाद स्वेटर को निचोड़ने की बजाय हल्के हाथ से पानी निकालें और flat dry करें ताकि शेप न बिगड़े।
Image credits: instagram
Hindi
पीलेपन को ऐसे हटाएं
अगर वाइट स्वेटर में समय के साथ येलो टिंट आने लगे तो 1 बकेट ठंडे पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा + 1 चम्मच वाइट सिरका डालकर 10 मिनट भिगो दें। यह नैचुरल व्हाइटनिंग फॉर्मूला है।
Image credits: instagram
Hindi
स्टेन पड़ जाए तो ऐसे हटाएं
चाय, मेकअप, डियो या फूड के दाग लग जाएं तो तुरंत बर्फ का टुकड़ा रगड़ें। वाइट वूलन के लिए यह सबसे सेफ तरीका है क्योंकि यह दाग को फैलने नहीं देता। माइल्ड शैम्पू से स्पॉट क्लीन करें।
Image credits: instagram
Hindi
शेप और सॉफ्टनेस का तरीका
वाइट वूलन जल्दी स्टिफ हो जाते हैं, ड्राइंग के बाद 5–7 मिनट हैंगर पर हवा लगने दें। चाहें तो कंडीशनर सोक (1 चम्मच कंडीशनर + पानी) में 5 मिनट डुबोकर भी सॉफ्टनेल वापस ला सकते हैं।