Hindi

वाइट स्वेटर 10 साल रहेगा नया, इस तरह करें वूलन केयर+स्टोर

Hindi

वाइट स्वेटर के स्टोरिंग हैक्स

सफेद वूलन स्वेटर दिखने में सबसे क्लासी होते हैं, लेकिन थोड़ी-सी लापरवाही इन्हें पीला, ढीला या रूखा बना सकती है। थोड़ी-सी सही केयर और स्मार्ट स्टोरिंग से वाइट स्वेटर नया दिखेगा।

Image credits: instagram
Hindi

वाइट स्वेटर को ऐसे करें वॉश

वाइट वूलन को कभी गर्म पानी में न धोएं। इसके फाइबर सिकुड़ जाते हैं और रंग मैला दिखने लगता है। हमेशा ठंडे पानी में माइल्ड बेबी शैम्पू या वूल वॉश डालकर सॉक वॉश करें। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लीच बिल्कुल न करें

ब्लीच का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। यह सफेद को और ज्यादा पीला करता है। धोने के बाद स्वेटर को निचोड़ने की बजाय हल्के हाथ से पानी निकालें और flat dry करें ताकि शेप न बिगड़े।

Image credits: instagram
Hindi

पीलेपन को ऐसे हटाएं

अगर वाइट स्वेटर में समय के साथ येलो टिंट आने लगे तो 1 बकेट ठंडे पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा + 1 चम्मच वाइट सिरका डालकर 10 मिनट भिगो दें। यह नैचुरल व्हाइटनिंग फॉर्मूला है।

Image credits: instagram
Hindi

स्टेन पड़ जाए तो ऐसे हटाएं

चाय, मेकअप, डियो या फूड के दाग लग जाएं तो तुरंत बर्फ का टुकड़ा रगड़ें। वाइट वूलन के लिए यह सबसे सेफ तरीका है क्योंकि यह दाग को फैलने नहीं देता। माइल्ड शैम्पू से स्पॉट क्लीन करें।

Image credits: instagram
Hindi

शेप और सॉफ्टनेस का तरीका

वाइट वूलन जल्दी स्टिफ हो जाते हैं, ड्राइंग के बाद 5–7 मिनट हैंगर पर हवा लगने दें। चाहें तो कंडीशनर सोक (1 चम्मच कंडीशनर + पानी) में 5 मिनट डुबोकर भी सॉफ्टनेल वापस ला सकते हैं।

Image credits: instagram

पटोला-लहरिया हुआ पुराना, ट्राई करें पोस्मपली प्रिंट साड़ी डिजाइंस

Sara Ali khan से 6 ड्रेस, हनीमून बैग में करें पैक और उड़ा दें पिया जी के होश

50% ऑफ में खरीदें आर्टिफिशियल प्लांट, होम डेकोर लगेगा रिच

चौड़ी बाहों को दिखाएंगे स्लिम एंड परफेक्ट, Rashami Desai से 6 ब्लाउज