Hindi

पटोला-लहरिया हुआ पुराना, ट्राई करें पोस्मपली प्रिंट साड़ी डिजाइंस

Hindi

पोस्मपली प्रिंट व्हाइट साड़ी

पोस्मपली साड़ी अपने इकत बुनाई और ज्यामितीय डिजाइनों के लिए जानी जाती है।  व्हाइट कलर की साड़ी पर रेड कलर की पोस्मपली डिजाइन दिया गया है। किसी भी इवेंट के लिए साड़ी परफेक्ट है।

Image credits: pochampallysarees.com
Hindi

पोस्मपली मल्टीकलर इकत साड़ी

मल्टीकलर में बने पोस्मपली इकत साड़ी का ग्रेस आप देख सकते हैं। इस तरह की साड़ी आपको 8-15 हजार रुपए के अंदर मिल जाएगा। एवरग्रीन लुक के लिए आप इसे वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: pochampallysarees.com
Hindi

पोस्मपली सिल्वर इकत साड़ी

चॉकलेट गोल्डन बॉर्डर के साथ सजे सिल्वर सिल्क साड़ी पर लाइट पोस्मपली डिजाइन बनाया गया है। रॉयल लुक के लिए आप इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं। 8K के अंदर इस पैटर्न की साड़ी मिल जाएगी।

Image credits: pochampallysarees.com
Hindi

गंगा युमना कांची बॉर्डर येलो पोस्मपली इकत सिल्क साड़ी

येलो पोस्मपली सिल्क साड़ी में गंंगा यमुना कांची बॉर्डर दिया गया है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ यह साड़ी और भी रॉयल लग रहा है। 

Image credits: pochampallysarees.com
Hindi

पोस्मपली रेड सिल्क साड़ी

नई नवेली दुल्हन पर पोस्मपली रेड सिल्क साड़ी गॉर्जियस लुक क्रिएट करेगी। इस तरह की साड़ी का दौर कभी पुराना नहीं होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पोस्मपली ग्रीन साड़ी विद पिंक बॉर्डर

अगर आपको एक रॉयलिटी लुक चाहिए तो फिर इस तरह की पोस्मपली साड़ी ट्राई कर सकती हैं। किसी भी मौके के लिए इस पैटर्न की साड़ी परफेक्ट च्वाइस हो सकती है।

Image credits: mirraw.com/pinterest

Sara Ali khan से 6 ड्रेस, हनीमून बैग में करें पैक और उड़ा दें पिया जी के होश

50% ऑफ में खरीदें आर्टिफिशियल प्लांट, होम डेकोर लगेगा रिच

चौड़ी बाहों को दिखाएंगे स्लिम एंड परफेक्ट, Rashami Desai से 6 ब्लाउज

ऑफिस लुक को मिलेगा टॉप नॉच ग्रेस, पहनें 7 फैंसी दाबू प्रिंट साड़ी