कफ्तान सूट की ये डिजाइन पहनने में आरामदायक और दिखने में स्टाइलिश लगेगी। पेंटेड साड़ी में ये सूट बहुत खूब लगेगी।
कुर्ती और पेंट सूट की ये खूबसूरत डिजाइन फ्लावर प्रिंट से बनी हुई है। शादियों में या फिर डेली यूज में ये काफी बेहतरीन लगेगी।
अगर आपको पंजाबी स्टाइल में कुछ आउटफिट चाहिए तो आप इस तरह पटियाला सूट सिलवा सकती हैं। ये आपके प्रिंटेड या पेंटेड दोनों साड़ी से बन जाएगी।
प्लाजो और शॉर्ट कुर्ती की ये डिजाइन जितनी सुंदर लग रही है, पहनने के बाद उतनी ही स्टाइलिश और क्लासी लगेगी।
फ्लोरल या पेंटिंग साड़ी से आप इस तरह गरारा सूट भी बनवा सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी लगेगी।
Hair Accessries: 100Rs में खरीदें इंडो-वेस्टर्न हेयर एसेसरीज
मनी सेविंग रहेंगे ये 6 डिजाइंस, चुनें शिवांगी जोशी से एवरग्रीन सूट
वाइट स्वेटर 10 साल रहेगा नया, इस तरह करें वूलन केयर+स्टोर
पटोला-लहरिया हुआ पुराना, ट्राई करें पोस्मपली प्रिंट साड़ी डिजाइंस