Hindi

पेंटिंग साड़ी से रिक्रिएट करें ये 5 आउटफिट, हर कोई कहेगा कहां से लिया

Hindi

कफ्तान सूट

कफ्तान सूट की ये डिजाइन पहनने में आरामदायक और दिखने में स्टाइलिश लगेगी। पेंटेड साड़ी में ये सूट बहुत खूब लगेगी।

Image credits: Gemini
Hindi

कुर्ती एंड पेंट सूट

कुर्ती और पेंट सूट की ये खूबसूरत डिजाइन फ्लावर प्रिंट से बनी हुई है। शादियों में या फिर डेली यूज में ये काफी बेहतरीन लगेगी।

Image credits: Gemini
Hindi

पटियाला सूट

अगर आपको पंजाबी स्टाइल में कुछ आउटफिट चाहिए तो आप इस तरह पटियाला सूट सिलवा सकती हैं। ये आपके प्रिंटेड या पेंटेड दोनों साड़ी से बन जाएगी।

Image credits: Gemini
Hindi

प्लाजो एंड शॉर्ट कुर्ती

प्लाजो और शॉर्ट कुर्ती की ये डिजाइन जितनी सुंदर लग रही है, पहनने के बाद उतनी ही स्टाइलिश और क्लासी लगेगी।

Image credits: Gemini
Hindi

गरारा सूट

फ्लोरल या पेंटिंग साड़ी से आप इस तरह गरारा सूट भी बनवा सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी लगेगी।

Image credits: Gemini

Hair Accessries: 100Rs में खरीदें इंडो-वेस्टर्न हेयर एसेसरीज

मनी सेविंग रहेंगे ये 6 डिजाइंस, चुनें शिवांगी जोशी से एवरग्रीन सूट

वाइट स्वेटर 10 साल रहेगा नया, इस तरह करें वूलन केयर+स्टोर

पटोला-लहरिया हुआ पुराना, ट्राई करें पोस्मपली प्रिंट साड़ी डिजाइंस