Hindi

हल्के लुक में भारी स्टाइल ! माहेश्वरी सिल्क साड़ी डिजाइन

Hindi

माहेश्वरी सिल्क साड़ी

सिल्क, बनारसी, घरचोला से लेकर बांधनी साड़ी तो हर किसी के पास होती है। आप फैशन के साथ कंफर्ट कैरी करते हुए चुनें चंद्रकला, परेल और बेल वर्क पर आने वाली माहेश्वरी साड़ी डिजाइन। 

Image credits: instagram\ google gemini
Hindi

ब्लॉक प्रिंट माहेश्वरी साड़ी

शाही विरासत देने वाली ये माहेश्वरी साड़ी ब्लॉक प्रिंट विद हैवी बॉर्डर पर है। आप इसे गर्मी-सर्दी के लिए विकल्प बनाएं। साथ में मैचिंग ब्लाउज और स्टोन स्टड इररिंग्स प्यारे लगेंगे।

Image credits: instagram\ google gemini
Hindi

ट्रेडिशनल सिल्क माहेश्वरी साड़ी

सुनहरे जरी वर्क चौड़े बॉर्डर वाली ये माहेश्वेरी साड़ी डेलीवियर के लिए परफेक्ट है। आप चाहे तो गोल्डन या कंट्रास्ट ब्लाउज संग पार्टी लुक भी दे सकते हैं। इसे 1k तक खरीदा जा सकता है।

Image credits: instagram- dakini_by_daisy
Hindi

चंदेरी सिल्क माहेश्वरी साड़ी

बूटी वर्क पर डबल शेड पर आने वाली चंदेरी सिल्क माहेश्वरी हल्की होकर भी रॉयल लुक दे रही है। इसे आप डेली तो नहीं लेकिन मैचिंग ब्लाउज के साथ आउटिंग या फंक्शन के लिए विकल्प बनाएं। 

Image credits: instagram- rangkaree_sarees
Hindi

सिंपल माहेश्वरी साड़ी

ऑफिस से हर रोज पहनने के लिए सिंपल माहेश्वरी साड़ी बढ़िया विकल्प है। ये आपको सिल्क से कॉटन फैब्रिक पर मिल जाएगी। जिसे स्टाइलिश ब्लाउज के साख फैशनेबल बनाया जा सकता है। 

Image credits: instagram- soulwrap4u
Hindi

कॉटन प्रिंट माहेश्वरी साड़ी

चमक-धमक से थक चुकी हैं तो वॉर्डरोब में कॉटन प्रिंट माहेश्वरी साड़ी शामिल करें। यहां हेमालइन में चौड़े बॉर्डर का काम है। आप इसे कंट्रास्ट ब्लाउद विद ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी संग चुनें।

Image credits: instagram- sareedrama
Hindi

फ्लोरल प्रिंट माहेश्वरी साड़ी

फैशन के साथ ट्रेडिशन को मेल बनाते हुए फ्लोरल प्रिंट माहेश्वरी साड़ी चुनें। ये आपको रीगल+रॉयलेस एक साथ देगी। इसे मैरिड वुमन से यंग गर्ल्स भी ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: instagram- uphaar_ethnicwear

ऑफिस में डेनिम साड़ी दिखाएगी संस्कारी इमेज! विंटर के लिए परफेक्ट ऑप्शन

पेंटिंग साड़ी से रिक्रिएट करें ये 5 आउटफिट, हर कोई कहेगा कहां से लिया

Hair Accessries: 100Rs में खरीदें इंडो-वेस्टर्न हेयर एसेसरीज

मनी सेविंग रहेंगे ये 6 डिजाइंस, चुनें शिवांगी जोशी से एवरग्रीन सूट