Hindi

Bhumi Pednekkar के 7 ब्लाउज डिजाइंस, साल 2026 में छाएंगे ट्रेंड में

Hindi

मिरर वर्क कोर्सेट ब्लाउज

मिरर वर्क कोर्सेट ब्लाउज में भूमि बोल्ड लुक दे रही हैं। इस तरह की ब्लाउज आप साड़ी या लहंगा के साथ ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज

ब्लैक एंड गोल्डन लहंगा के साथ भूमि ने ट्यूब ब्लाउज पहना है। ब्लाउज के चारों तरफ गोल्डन सीक्वेंस का काम किया गा है। चोकर के साथ आप इस तरह के ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव्स स्वीटहार्ट ब्लाउज

साल 2026 में भी स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज ट्रेंड में रहने वाला है। फुल स्लीव्स मैरुन ब्लाउज में अदाकारा रॉयल लुक दे रही हैं। ब्लाउज पर सिल्वर सितारों का हैवी काम है।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रिप ब्लाउज

इस ब्लाउज में गहरे नीले रंग के 3D फ्लोरल वर्क के साथ बीच में स्ट्रिप डिजाइन दिया गया है, जो इसे बेहद मॉडर्न और ग्लैमरस लुक देता है।

Image credits: instagram
Hindi

फुल नेकलाइन नेट ब्लाउज

फुल नेकलाइन ब्लाउज जो नेट का बना है, वो काफी खूबसूरत लग रहा है। स्लीव्स के साथ बने ब्लाउज के बीच में नेट का इस्तेमाल किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

राउंड डीप नेकलाइन ब्लाउज

भूमि के इस ब्लाउज में मल्टीकलर थ्रेडवर्क और मिरर स्टाइल एंब्रॉयडरी का परफेक्ट मेल है। फेस्टिव और रॉयल लुक देता है।

Image credits: instagram

New Year पर वेस्टर्न छोड़ बिखेरे देसी अंदाज, ट्राई करें फातिमा सना शेख सी 8 साड़ी

सस्ता+शानदार ! गर्ल्स देखें बिग बॉस फेम अशनूर कौर से 7 सूट

वेलवेट से सीक्वेन साड़ी के लिए परफेक्ट हैं Mimi Chakraborty से 6 ब्लाउज

हिना खान की 7 लाइटवेट साड़ियां, पहनने पर लगेंगी डिजाइनर चॉइस