Bhumi Pednekkar के 7 ब्लाउज डिजाइंस, साल 2026 में छाएंगे ट्रेंड में
Other Lifestyle Nov 30 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
मिरर वर्क कोर्सेट ब्लाउज
मिरर वर्क कोर्सेट ब्लाउज में भूमि बोल्ड लुक दे रही हैं। इस तरह की ब्लाउज आप साड़ी या लहंगा के साथ ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ट्यूब ब्लाउज
ब्लैक एंड गोल्डन लहंगा के साथ भूमि ने ट्यूब ब्लाउज पहना है। ब्लाउज के चारों तरफ गोल्डन सीक्वेंस का काम किया गा है। चोकर के साथ आप इस तरह के ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फुल स्लीव्स स्वीटहार्ट ब्लाउज
साल 2026 में भी स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज ट्रेंड में रहने वाला है। फुल स्लीव्स मैरुन ब्लाउज में अदाकारा रॉयल लुक दे रही हैं। ब्लाउज पर सिल्वर सितारों का हैवी काम है।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्रिप ब्लाउज
इस ब्लाउज में गहरे नीले रंग के 3D फ्लोरल वर्क के साथ बीच में स्ट्रिप डिजाइन दिया गया है, जो इसे बेहद मॉडर्न और ग्लैमरस लुक देता है।
Image credits: instagram
Hindi
फुल नेकलाइन नेट ब्लाउज
फुल नेकलाइन ब्लाउज जो नेट का बना है, वो काफी खूबसूरत लग रहा है। स्लीव्स के साथ बने ब्लाउज के बीच में नेट का इस्तेमाल किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
राउंड डीप नेकलाइन ब्लाउज
भूमि के इस ब्लाउज में मल्टीकलर थ्रेडवर्क और मिरर स्टाइल एंब्रॉयडरी का परफेक्ट मेल है। फेस्टिव और रॉयल लुक देता है।