Hindi

New Year पर बिखेरे देसी लुक, ट्राई करें फातिमा सना शेख सी 8 साड़ी

Hindi

ब्लैक वेलवेट साड़ी विद डीप नेक ब्लाउज

नई ईयर के जश्न में आप ब्लैक साड़ी लुक अपना सकती हैं। फातिमा सनखा शेख के ब्लैक साड़ी पर सिल्वर टच और डीप नेक ब्लाउज डिजाइंस काफी ग्लैमराइज लुक क्रिएट कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

टिशू सिल्वर साड़ी

पर्पल कलर के ब्लाउज के साथ फातिमा ने टिशू साड़ी स्टाइल किया है। बॉर्डर पर सीक्वेंस का वर्क है। न्यू ईयर के जश्न में आप इस तरह का लुक भी क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू शिफॉन साड़ी

ब्लू कलर की शिफॉन साडी के साथ प्रिटेंड ब्लाउज काफी जंच रहा है। इस रह की साड़ी पहनकर आप रॉयल लुक दे सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक ऑर्गेंजा साड़ी

थ्रेड वर्क से सजे पिंक ऑर्गेंजा साड़ी आप पहली जनवरी को पहनकर दोस्तों रिश्तेदारों से मिल सकती हैं। ये आपको एक शालीन लुक से नवाजेगी।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर सीक्वेंस साड़ी

31 दिसंबर की रात जब आप सिल्वर सीक्वेंस साड़ी पहनकर डांस फ्लोर पर उतरेंगी तो हर  निगाह आप पर होगी। साड़ी की चमक और बिंदास अंदाज पार्टी के जश्न को दोगुना करने के लिए काफी होगा।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट एंब्रॉयडरी

अगर आपको क्लासिक लुक चाहिए, तो फिर फातिमा सना शेख के ऑफ व्हाइट एंब्रॉयडरी साड़ी डिजाइन देख सकती हैं। विंटर में इस तरह की साड़ी संग फुल स्लीव्स ब्लाउज जोड़ सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक जॉर्जेट साड़ी

डेली वियर या फिर आउटिंग के लिए आप इस तरह की पिंक जॉर्जेट साड़ी ट्राई कर सकती हैं। राउंड शेप स्लीवलेस या हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram

सस्ता+शानदार ! गर्ल्स देखें बिग बॉस फेम अशनूर कौर से 7 सूट

वेलवेट से सीक्वेन साड़ी के लिए परफेक्ट हैं Mimi Chakraborty से 6 ब्लाउज

हिना खान की 7 लाइटवेट साड़ियां, पहनने पर लगेंगी डिजाइनर चॉइस

हल्के लुक में भारी स्टाइल ! माहेश्वरी सिल्क साड़ी डिजाइन