गोटा पट्टी ब्रेड की ये हेयरलुक भी आजकल वायरल और ट्रेंडी है, इसे आप अपने बालों में बनाएं और दिखें डिसेंट, ट्रेंडी और क्लासी।
Image credits: Arti Singh Instagram
Hindi
बलून ब्रेड हेयर डू
बलून ब्रेड हेयर डू न सिर्फ लंबे बालों में बल्की शॉर्ट हेयर में भी खूबसूरत लगता है। इसे आप आसानी से बना सकती हैं और शादी पार्टी में क्लासी लुक पा सकती हैं।
Image credits: Arti Singh Instagram
Hindi
स्लीक हेयर स्टाइल
स्लीक बन भी आजकल ट्रेंड में है, ऐसे में आप इस तरह साड़ी, सूट, लहंगा या फिर वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्लीक बन लुक क्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Arti Singh Instagram
Hindi
लूज ब्रेड हेयरस्टाइल
बाल छोटे हैं, तो उसे इस तरह लूज पैटर्न में चोटी बना सकती हैं। ये बनाने में आसान और दिखने में ट्रेंडी लगता है।
Image credits: Arti Singh Instagram
Hindi
परांदी हेयरस्टाइल
परांदी हेयरस्टाइल इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है, आप इस तरह बालों में परांदी लगाकार खूबसूरत लुक क्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Arti Singh Instagram
Hindi
गजरा बन हेयरलुक
ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ ट्रेंडी लुक चाहिए तो इन दिनों गजरा बन हेयर लुक काफी ट्रेंड में है। इसे आप साड़ी, सूट और लहंगा के साथ कर सकती हैं।