Hindi

सामंथा सा देसी स्वैग ! 7 कुर्ता सेट्स से पाएं मॉडर्न अवतार

Hindi

कंट्रास्ट कलर कुर्ता सेट

सामंथा रूथ प्रभु का कंट्रास्ट कलर कुर्ता सेट फैशन+कंफर्ट कॉम्बो है। एक्ट्रेस ने हाई लेंथ पिंक प्लाजो पोल्का डॉट स्ट्रिप कुर्ती संग चुना। आप मिनिमल मेअकप और लॉन्ग इयररिंग्स पहनें।

Image credits: instagram- samantharuthprabhuoffl
Hindi

वी नेक सलवार सूट विद दुपट्टा

सिल्क सलवार सूट विद कंट्रास्ट फ्लोरल दुपट्टा आजकल फैशन की नई परिभाषा है। इसे ऑफिस-कॉलेज से पार्टी-फंक्शन में पहनें। बाजार में 1000रु तक इस सूट की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram- samantharuthprabhuoffl
Hindi

गोटा पट्टी सलवार सूट

गोटा पट्टी वर्क कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। सामांथा ने वी नेकलाइन पर फुल लेंथ मैचिंगपैंट संग पहना है। साथ में बूटी वाला ऑर्गेंजा दुपट्टा लुक कंप्लीट कर रहा है।

Image credits: instagram- samantharuthprabhuoffl
Hindi

ब्रोकेड सलवार सूट

सर्दियों में ब्रोकेड सूट से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। ये गर्माहट के साथ बॉसी अंदाज देगा। सामांथा ने अफगानी पैटर्न पर लॉन्ग जैकेट संग पहना है। आप इसे स्टिच कराने संग खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram- samantharuthprabhuoffl
Hindi

काफ्तान कुर्ता सेट

फैशन से ज्यादा आराम पसंद है तो जॉर्जेट प्रिंट काफ्तान कुर्ती सेट चुनें। सामांथा ने इसे लेदर बेल्ट, ओपन हेयर और ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स के साथ सोबर लुक दिया है। 

Image credits: instagram- samantharuthprabhuoffl
Hindi

अंगरखा कुर्ता पैंट सेट

ऑफिस में दुपट्टा वाले सूट थोड़े आउटेडट है। ऐसे में आप एंकल पैंट को शॉर्ट फ्लोरल अंगरखा कुर्ती के साथ स्टाइल करें। ऐसे कुर्ता सेट ऑनलाइन 500-800रु में खरीदे जा सकते हैं।

Image credits: instagram- samantharuthprabhuoffl
Hindi

कॉटन सलवार सूट

संस्कार और सुंदरता का संगम एक साथ दिखाते हुए वॉर्डरोब में व्हाइट कॉटन सलवार सूट भी होना चाहिए। सामांथा ने पर्ल-डायमंड नेकलेस पहना है, आप इसे ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स पर वियर करें।

Image credits: instagram- samantharuthprabhuoffl

पक्की सहेली की मेहंदी में दिखाएं अदाएं, पहनें एक्ट्रेस से 6 फैंसी ग्रीन सूट

छोटे कर्ली हेयर नहीं लगेंगे उलझे हुए, चुनें आरती सिंह से 6 हेयरस्टाइल

Minimal Mehendi: बेस्टी की शादी में लगाएं 5 मिनट में लगने वाली ट्रेंडी मेहंदी डिजाइंस

छोटी हाइट को दिखाएंगे लंबा, Mira Kapoor से 6 हेयरस्टाइल