Hindi

सामंथा रुथ के डिजाइनर 6 ब्लाउज, न्यूली मैरिड फटाफट कराएं रेडी

Hindi

सामंथा रुथ प्रभु के ब्लाउज डिजाइंस

इंडियन एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के ब्लाउज डिजाइंस आपके लिए बेस्ट इंस्पिरेशन हैं। 6 ट्रेंडिंग और आसानी से स्टिच कराए जाने वाले ब्लाउज डिजाइंस, जिनको आप तुरंत बनवा सकती हैं।

Image credits: Samantha/instagram
Hindi

डीप स्वीटहार्ट नेक सीक्विन ब्लाउज

सामंथा का आइकॉनिक पार्टी लुक उनका डीप स्वीटहार्ट नेक सीक्विन ब्लाउज है। शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी, किटी पार्टी या डेट नाइट के लिए परफेक्ट है। नेट या जॉर्जेट साड़ी के साथ पहनें।

Image credits: Samantha/instagram
Hindi

बैलून-स्लीव ऑर्गेंजा ब्लाउज

सामंथा को कई बार बैलून-स्लीव ऑर्गेंजा ब्लाउज में देखा गया है, जो एकदम रॉयल लुक देता है। घर की रस्में या परिवार की फोटोज के लिए परफेक्ट है। ये ब्लाउज, सिंपल साड़ी को रिच बना देगा।

Image credits: Samantha/instagram
Hindi

वी-नेक मिनिमल गोल्डन ब्लाउज

अगर आप स्लीक और फैशनेबल लुक पसंद करती हैं, तो सामंथा की तरह ऐसा वी-नेक मिनिमल गोल्डन ब्लाउज जरूर ट्राई करें। ये स्टिच करवाना आसान और फिटिंग हमेशा शानदार लगती है।

Image credits: Facebook\instagram
Hindi

नेट एम्ब्रॉयडर्ड फुल स्लीव ब्लाउज

यह सामंथा के सबसे क्लासी और सोबर ब्लाउज डिजाइंस में से एक है। त्योहारों, करवाचौथ, गोदभराई या किसी भी ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए परफेक्ट है। ये नई दुल्हन को ग्रेस और सिंप्लिसिटी देगा।

Image credits: Samantha/instagram
Hindi

स्लीवलेस रॉ सिल्क ब्लाउज

सामंथा का रॉ-सिल्क स्लीवलेस ब्लाउज हर दुल्हन को सूट करता है। ऐसी प्रिंटेड स्लीवलेस रॉ सिल्क ब्लाउज हर साड़ी के साथ मैच हो जाता है। जल्दबाजी में बनवाने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: Samantha/instagram

सामंथा सा देसी स्वैग ! 7 कुर्ता सेट्स से पाएं मॉडर्न अवतार

पक्की सहेली की मेहंदी में दिखाएं अदाएं, पहनें एक्ट्रेस से 6 फैंसी ग्रीन सूट

छोटे कर्ली हेयर नहीं लगेंगे उलझे हुए, चुनें आरती सिंह से 6 हेयरस्टाइल

Minimal Mehendi: बेस्टी की शादी में लगाएं 5 मिनट में लगने वाली ट्रेंडी मेहंदी डिजाइंस