भरी-भरी मेहंदी का नहीं रहा फैशन, ब्राइड्स लगाएं सामंथा सी सिंपल डिजाइन
Other Lifestyle Dec 01 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Gemini
Hindi
टिक्की मेहंदी डिजाइन
एक हाथ में इस तरह गोल मेहंदी डिजाइन और दूसरे में भरी हुई थ्रीडी या फ्लोरल मेहंदी बहुत सुंदर लगेगी।
Image credits: Gemini
Hindi
सामंथा रूथ प्रभू मेहंदी
अब देख लेते हैं सामंथा की इंस्पायर्ड मेहंदी, जो कि बहुत सिंपल और एलिगेंट है। इसमें गोल टिक्की बनी हुई है और हथेली की बैक साइड और उंगलियों में डिजाइन बनी है।
Image credits: instagram Samantha ruth prabhu
Hindi
फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन
सामंथा की तरह एक दम ही सिंपल मेहंदी डिजाइन नहीं लगानी है, तो आप ऐसी गोल डिजाइन में भरी-भरी मेहंदी फ्रंट साइड में लगा सकती हैं।
Image credits: Gemini
Hindi
डॉट-डॉट मेहंदी डिजाइन
गोल फ्लावर मेहंदी के बाद उसे और सुंदर और भरा-भरा लुक देने के लिए इस तरह डॉट-डॉट आउटर एरिया पर बनाएं और डिजाइन पूरा करें।
Image credits: Gemini
Hindi
गोल फ्लावर मेहंदी
मेहंदी के गोल पैटर्न में ऐसी प्यारी और डिसेंट गोल पैटर्न में फ्लावर डिजाइन मेहंदी लगा सकती हैं। ये हाथों को सिंपल के साथ साथ भरा-भरा लुक देगी।
Image credits: Gemini
Hindi
गोल मेंहदी डिजाइन
सिंपल सोबर और डिसेंट ब्राइडल मेहंदी डिजाइन चाहिए, तो आप इस तरग गोल मेहंदी डिजाइन को लगवा सकती हैं, ये काफी खूबसूरत और सिंपल लगेगी।