वेलवेट शरारा सूट की ये स्ट्रेप डिजाइन विंटर वेडिंग के लिए परफेक्ट है। सूट में जरी और सीक्वेंस का काम है, जो इसे शानदार बना रहा है।
Image credits: Anaya Designer Studio Instagram
Hindi
प्रिंटेड शरारा सूट
अजरक प्रिंट में शरारा की ये एंब्रॉयडरी वाली शरारा सीट मां और बेटी दोनों की सुंदरता बढ़ेगी। सूट में सीक्वें, कट दाना और जरी का काम इसे खूबसूरत बना रहा है।
Image credits: Instagram bollywoodwomencloset
Hindi
टिशू सिल्क शरारा सूट
टिू साड़ी तो आप सभी के पास होगी ही, तो आप अपनी टिशू साड़ी से ऐसी शानदार शरारा सूट सिलवा सकती हैं। डिजाइन ऐसी है कि ये दिखने में लगेगी ट्रेंडी।
Image credits: Instagram bollywoodwomencloset
Hindi
ग्लॉसी शरारा
ग्लॉसी फैब्रिक में शरारा सूट की ये डिजाइन आप अपनी बेटी और अपने लिए कस्टमाइज करवा सकती हैं। वी नेकलाइन, आलिया कट और पफ स्लीव इस शरारा की शान है।
Image credits: Instagram wishnwed
Hindi
एंब्रॉयडेड शरारा सूट
एंब्रॉयडेड शरार सूट की ये डिजाइन इतनी सुंदर और प्यारी है, कि हल्दी में मां और बेटी लगेंगी बहनें। शरारा सूट की ये डिजाइन आपकी सुंदरता में चार चांद लगाएगी।
Image credits: Instagram glamsham
Hindi
फ्लोरल प्रिंट शरारा सूट
शरारा सूट की ये खूबसूरत डिजाइन मां और बेटी दोनों के लिए बहुत खूबसूरत है। ये सूट आपकी लुक को देगी जवां और सुंदर स्टाइल।