Hindi

50+ में भी एजलेस ! चुनें काजोल जैसी सिंपल बॉर्डर साड़ी

Hindi

सिंपल बॉर्डर साटन साड़ी

50+ महिलाओं के लिए एलीगेंस के साथ फैशनेबल दिखना बड़ा टास्क बन जाती है। आप हैवी साड़ी से ऊब चुकी हैं तो हल्के बॉर्डर पर काजोल की साटन विद नेट ब्लाउज चुनें। ये सेसी+स्टाइल देंगी।

Image credits: Facebook- Kajol
Hindi

स्टाइप्ड साड़ी

डेली वियर से किटी पार्टी तक काजोल सी स्टाइप्ड साड़ी भी बढ़िया विकल्प है। इसमें किसी तरह का बॉर्डर नहीं है। आप इसे गोल्डन ब्लाउज और लेदर ब्लैक बेल्ट के साथ रीक्रिएट करें।

Image credits: Facebook- Kajol
Hindi

लेस वर्क जॉर्जेट साड़ी

700-1000रु की रेंज में हल्की लेस वर्क जॉर्जेट साड़ी को ऑप्शन बनाएं। काजोल ने स्लीवकट ब्लाउज चुना है, आप चाहे तो नेटेड पैटर्न पर इसे पहनें। साथ में स्टोन कट इयररिंग्स सेसी लगेंगे।

Image credits: Facebook- Kajol
Hindi

फ्लोरल साड़ी

1K की रेंज में फ्लोरल वर्क साड़ी खरीदी जा सकती है। एक तो ये फैशन में सदाबहार रहती है और हल्की होकर भी फैंसी लगती है। आप इसे कंट्रास्ट रेड ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Facebook- Kajol
Hindi

प्रिंटेड शिफॉन साड़ी

500-700रु तक डेली वियर के लिए मुलायम और हल्की प्रिंटेड शिफॉन साड़ी अच्छा विकल्प है। ये एज के अकॉर्डिंग एलीगेंस और ग्रेस देती है।आउटिंग के लिए इसे चुन रही हैं तो पर्ल ज्वलेरी पहनें।

Image credits: Facebook- Kajol
Hindi

चारकोल टोन्ड साटन साड़ी

साटन+बेली बूट और चारकोल बॉर्डर वाली ये साड़ी क्लासी लग रही है। यहां प्रिंटेड शियर वर्क है। ये पार्टी लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है। साथ में ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और मिनिम मेकअप खिलेगा।

Image credits: Facebook- Kajol
Hindi

कॉटन प्रिंट साड़ी

गोल्डन प्लेन बॉर्डर और प्रिंटेड पैटर्न वाली कॉटन प्रिंट साड़ी हर उम्र की महिलाओं पर खिलेगी। इसे पार्टी तो नहीं पर स्मॉल फंक्शन के लिए चुनें। साथ में मेटेलिक ब्लाउज खूबसूरत बढ़ाएगा।

Image credits: Facebook- Kajol

रंग, रुतबा और रौनक ! पंजाबी पटियाला सूट सलवार की 7 डिजाइन

रिश्तेदार की शादी में दिखें कमाल, लंबी लड़कियां पहनें फातिमा से 6 ब्लाउज

3K में खरीदें सोनाक्षी सिन्हा से 7 सूट, चब्बी गर्ल भी लगेगी स्लिम

भैया की शादी में बहन लगेंगी रॉयल क्वीन, पहनें सागरिका सी 8 एलिगेंट साड़ी