Hindi

रंग, रुतबा और रौनक ! पंजाबी पटियाला सूट सलवार की 7 डिजाइन

Hindi

मिरर वर्क पटियाला सलवार सूट

पटियाला सूट कभी फैशन से आउट नहीं होते हैं। रकुल प्रीत ने स्लीवलेस मिरर वर्क कुर्ती को मैचिंग सलवार और शीयर दुपट्टे संग पहना है। आप भी ऐसा सूट लॉन्ग कोट-जैकेट पर पहन प्यारी लगेंगी।

Image credits: instagram-samidha.wangnoo
Hindi

धोती सलवार सूट

पटियाला की तरह धोती सलवार सूट कमाल लगता है। यहां आइवरी पैटर्न ट्यनिक कुर्ता को धोती और ऑर्गेंजा-शीयर दुपट्टे संग पहना है। आप इसे शादी-पार्टी के लिए विकल्प बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पंजाबी पटियाला सूट की डिजाइन

कंट्रास्ट लुक पसंद हैं तो ऐसा पटियाला सूट वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। ग्रीन कलर वेलवेट कुर्ती जरी वर्क धोती संग पहना है। साथ में हैवी एंब्रॉयडरी येलो दुपट्टा कमाल लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर पटियाला सूट

जिन महिलाओं का वजन ज्यादा है वो स्ट्रेट की बजाय कलीदार कुर्ती विद पटियाला चुनें। ये टमी+हिप फैट छुपाएं।कुर्ती को जिगजैग और गोटा हेमलाइन पर है। बाजार में 3-4k तक ऐसे सूट मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

पटियाला सलवार कमीज

चटक रंगों से हटकर ए लाइन कुर्ती विद पटियाला सेसी लुद देगा। इसे साटन+जरी कॉम्बिनेशन पर बनाया गया है। साथ में सिंपल ऑर्गेंजा दुपट्टा और चांदबालियां खूबसूरत लुक दे रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पंजाबी वेलवेट पटियाला सूट

सर्दियों में हैवी फैब्रिक की मांग बढ़ जाती है। आप भी फैशन और कंफर्ट एक साथ चुनते वेलवेट पटियाला सूट चुनें। ये मैचिंग इयररिंग्स और दुपट्टे के साथ अटायर को इंहेंस करने का काम करेगा।

Image credits: instagram
Hindi

पाकिस्तानी पटियाला सलवार सूट

पाकिस्तानी फर्शी सूट 2025 में ट्रेंड कर रहा है। यहां कलीदार की स्ट्रेट कट सलवार है, जोकि सिल्वर हेमलाइन कढ़ाई संग आता है। आप इसे  पार्टी-फंक्शन से आउटिंग के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Sonam Bajwa/instagram

रिश्तेदार की शादी में दिखें कमाल, लंबी लड़कियां पहनें फातिमा से 6 ब्लाउज

3K में खरीदें सोनाक्षी सिन्हा से 7 सूट, चब्बी गर्ल भी लगेगी स्लिम

भैया की शादी में बहन लगेंगी रॉयल क्वीन, पहनें सागरिका सी 8 एलिगेंट साड़ी

Harshaali Malhotra से भारी से लेकर हल्के वर्क वाले लहंगे, भाई की शादी में करें ट्राय