प्राजक्ता कोहली को हाल ही में रेडी-टू-वियर साड़ी में देखा गया। ये नई गर्ल्स की बेस्ट चॉइस हैं। बिना प्लेट्स, बिना पिन और बिना किसी हेल्प के 30 सेकंड में डिजाइनर लगती हैं।
Image credits: PrajaktaKoli@instagram
Hindi
रेडी टू वियर साड़ी डिजाइंस
कॉलेज गर्ल्स, मॉडर्न बहुओं, वर्किंग वुमन के साथ नई जेनरेशन में सभी के लिए ये परफेक्ट साड़ी डिजाइंस हैं। यहां देखें 5 ऐसी डिजाइनर Ready To Wear Saree Designs जो ट्रेंडी लुक देंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
बेल्टेड रेडी टू वियर साड़ी
साड़ी की ड्रेपिंग को फिक्स रखने के लिए स्टाइलिश बेल्ट साथ आने वाली बेल्टेड रेडी टू वियर साड़ियां बेस्ट हैं। ये इंडो-वेस्टर्न वाइब देती है और हाइट भी बढ़ी दिखती है।
Image credits: pinterest
Hindi
स्लमिंग फुट रेडीमेड साड़ी
लाइक्रा का बॉडी-हगिंग टेक्सचर वाली ऐसी स्लमिंग फुट रेडीमेड साड़ी फिगर को शेप देती हैं। पल्लू पहले से डिजाइन होकर आता है तो कोई एडजस्टमेंट नहीं करना है। ये पार्टी में बेस्ट चॉइस है।
Image credits: Shilpa Shetty/instagram
Hindi
प्री-स्टिच्ड रफल साड़ी
तैयार प्लेट्स और फ्रिल बॉर्डर आपको स्लिमर लुक देगी। इस तरह की प्री-स्टिच्ड रफल साड़ियां पार्टी, रिसेप्शन और किटी पार्टी के लिए टॉप चॉइस हैं। ये हल्की मटेरियल के साथ आती है।
Image credits: pinterest
Hindi
शरारा स्टाइल लहंगा साड़ी
नीचे शरारा या लहंगा और ऊपर पल्लू यह फ्यूजन लुक अब बहुत ट्रेंड में है। फंक्शन, मेहंदी या वेडिंग एंट्री के लिए बेस्ट है। ये भारी साड़ी से ज्यादा हल्की और आसानी से मैनेज हो जाती है।
Image credits: Shilpa Shetty/instagram
Hindi
प्री-प्लीटेड जॉर्जेट साड़ी
30 सेकंड में आप इस तरह की प्री-प्लीटेड जॉर्जेट साड़ी पहन सकती हैं। प्लेट्स पहले से बनी होती हैं तो बस हुक लगाकर पहन लें। जॉर्जेट फेब्रिक बॉडी को अच्छी तरह फ्लो में दिखाता है।