Hindi

सर्दियों में चिकनकारी का चार्म होगा डबल! पहनें ये 7 सूट और देखें मैजिक

Hindi

फुल स्लीव लॉन्ग चिकनकारी

फुल स्लीव के साथ लॉन्ग चिकनकारी की ये डिजाइ इन दिनों काफी चलन में है। इस तरह की सूट आपको लाइट से डार्क हर तरह के शेड में मिल जाएगी, जो की पहनने के बाद खूब जचती है।

Image credits: Instagram miral_chikankari
Hindi

स्ट्रेट चिकनकारी

स्ट्रेट लुक में चिकनकारी सूट की ये डिजाइन को आप पूजा, फंक्शन या फिर किसी की शादी में पहन सकती हैं। ये काफी सुंदर और स्टाइलिश लुक देगी।

Image credits: Instagram navvi.in
Hindi

फ्लोरल चिकनकारी सूट

चिकनकारी बनी ये फूलों की डिजाइन सूट को कमाल का लुक दे रही है। इस तरह की डिजाइन आपको बहुत सुंदर और स्टाइलिश ब्यूटी देगी।

Image credits: Instagram (shiipra.siingh and houseofhastakaari)
Hindi

चिकनकारी शरार सूट

चिकनकारी सूट में शरारा पीस भी बहुत शानदार है। इस तरह की खूबसूरत सूट आपको शादी, पार्टी में देगी ग्रेसफुल और एलीगेंट लुक, ये न सिर्फ दिखने में सुंदर है, बल्की पहनने के बाद जचेगी भी।

Image credits: Instagram navvi.in
Hindi

शॉर्ट चिकनकारी कुर्ती

ऑफिस और कॉलेज के लिए चाहती हैं सिंपल सोबर और कंफर्टेबल कुर्ती तो ये रही चिकनकारी में शॉर्ट कुर्ती की ऐसी डिजाइन जो हर लड़की को पसंद आएगी।

Image credits: priyamvada_05 Instagram
Hindi

चिकनकारी अनारकली सूट

शादी पार्टी के लिए चाहिए चिकनकारी सूट की ऐसी डिजाइन जिसके शाइन और ग्लैम से चमक उठे आपकी खूबसूरती, तो इससे सुंदर पीस कहीं और नहीं ये कलर, डिजाइन और ग्रेसफुल पीस आपकी ब्यूटी बढ़ाएगी।

Image credits: Instagram navvi.in

टेलर भैया रह जाएंगे दंग ! सिलवाएं राधिका मर्चेंट से 7 ब्लाउज

Suit Designs: मलाइका अरोड़ा से 7 सूट पहनते ही, उम्र दिखेगी 10 साल छोटी

कुबूल है कहेगा लड़का, मुंह दिखाई में पहनें Falaq Naazz से दुपट्टा-सूट

50+ में भी एजलेस ! चुनें काजोल जैसी सिंपल बॉर्डर साड़ी