फैशन पसंद हैं तो वॉर्डरोब में राधिका मर्चेंट सा ज्वेलरी ब्लाउज होना चाहिए। इसे तो असल मणिक, पन्नों और मोती बनााया गया है। आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वलेरी पर ऐसा ब्लाउज रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्लीवकट एंब्रॉयडरी ब्लाउज
रीवीलिंग लुक पसंद हैं तो क्लोसेट में स्लीवकट स्क्वायर नेकलाइन पर एंब्रॉयडरी ब्लाउज होना चाहिए। ये हल्की+हैवी साड़ी-लहंगा के लिए परफेक्ट है। बाजार में ऐसी डिजाइन 1k तक मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
चोली कट ब्लाउज डिजाइन
कील होल,ब्रॉड U नेकलाइन पर चोली कट ब्लाउज टाई अप डिटेलिंग के साथ आता है। जिसे ट्रेडिशनल एलिफेंट रुपांकन प्रिंट पर बनाया गया है। ये ब्लाउज ट्रेडिशनल अवतार को क्लासी बना देगा।
Image credits: instagram
Hindi
वी नेक ब्लाउज
जरी, बेल बूटी और गोल्डन टेसल्स पर राधिका का ये ब्लाउज सिंपल साड़ी के साथ पहना जा सकता है। यहां नेकलाइन V है, जबकि साथ में भारी लेस और कंट्रास्ट कलर पाइपिंग है जो क्लासी लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
सेक्विन वर्क ब्लाउज
3D फ्लोरल पर राधिका का ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। इसे U शेप पर रखते हुए फ्रंट लुक दिया है। साथ में स्वीटहार्ट नेकलाइन 3\4 स्लीव एलिगेंस दे रही है। आप इसे इसे विकल्प बनाएं।
Image credits: instagram
Hindi
डीप बैकलेस ब्लाउज
फ्रंट से हटकर आप बोल्ड डिजाइन भी चुन सकती है। इसे असली सोने की धागों पर बनाते हुए फ्रंट से बस्टियर और बैक से स्ट्रिप लुक दिया है। आप ऐसी बैक की डिजाइन किसी भी ब्लाउज के लिए चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
जैकेट ब्लाउज डिजाइन
स्मॉल बस्ट को फिटेड+कॉन्फिडेंट दिखाने के लिए राधिका मर्चेंट सा शॉर्ट जैकेट ब्लाउज भी अच्छा रहेगा। ये लहंगा-साड़ी और स्कर्ट के साथ खिलता है। रेडीमेड भी इस तरह के ब्लाउज मिल जाएंगे।