Hindi

Winter में टीचर के लिए परफेक्ट साड़ी, चुनें खादी के ये 7 डिजाइंस

Hindi

व्हाइट साड़ी विद पिंक बॉर्डर खादी साड़ी

स्कूल टीचर के लिए यह बेस्ट साड़ी डिजाइन है। व्हाइट साड़ी के साथ पिंक बॉर्डर और पल्लू खूब खिलता है। विंटर के साथ-साथ इस पैटर्न की साड़ी आप समर में भी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्राउन खादी साड़ी

सिंपलिस्टी में ब्यूटी फ्लॉन्ट करना हो तो साई पल्लवी की तरह ब्राउन खादी साड़ी स्टाइल करें।  लाइट ब्राउन कलर की ये साड़ी डेली वियर के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक खादी साड़ी विद गोल्डन जरी वर्क

अगर आप थोड़ा सा स्टाइलिश और क्यूट लुक चाहती हैं, तो पिंक खादी साड़ी अपने वार्डरोब में जरूर रखें। गोल्ड जरी वर्क से सजे इस साड़ी को आप किसी भी खास ओकेजन पर ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन खादी साड़ी

ग्रीन कलर की खादी साड़ी भी गॉर्जियस लुक देती है। साड़ी के बॉर्डर पर मैरुन टच इसे और भी डिफरेंट बना रहा है।

Image credits: social media
Hindi

ग्रे खादी साड़ी

ग्रे कलर की खादी साड़ी एक स्मार्ट लुक क्रिएट करती है। इस तरह की साड़ी टीचर या प्रोफेसर के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट साड़ी विद मल्टीकलर स्ट्राइप्स

यह खूबसूरत खादी साड़ी सफेद बेस पर लाल और नीले धागों के बॉर्डर व स्ट्राइप्स के साथ बेहद ग्रेसफुल लुक देती है। इस तरह की साड़ी भी आप डेली यूज में ला सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नियॉन ग्रीन खादी साड़ी

प्लेन नियॉन ग्रीन साड़ी भी आपको एक परफेक्ट लुक से नवाजती है। इस तरह की साड़ी आप किसी भी खास इवेंट में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram

भाभीजी लगेंगी संस्कारी, डेली वियर में पहनें यामी गौतम सी 6 साड़ी

5 गज की साड़ी बांध नहीं पातीं? नई जेनरेशन चुनें रेडी टू वियर साड़ियां

सर्दियों में चिकनकारी का चार्म होगा डबल! पहनें ये 7 सूट और देखें मैजिक

टेलर भैया रह जाएंगे दंग ! सिलवाएं राधिका मर्चेंट से 7 ब्लाउज