आप आपकी रंगत साफ है तो लैवेंडर साड़ी पार्टी के लिए चुनें। ये दिखने में काफी खिली खिली लगती है और रंगत को चमका देती है।
आप हल्के फैब्रिक में भी लैवेंडर साड़ी के फैंसी लुक चुन सकते हैं। ऐसी साड़ी के साथ बोटनेट बॉर्डर वाला ब्लाउज पहनें।
सिल्क की लैवेंडर साड़ियां रीगल लुक क्रिएट करती हैं। आप इन्हें पूजा से लेकर शादी फंक्शन तक के लिए पहन सकते हैं।
सिर्फ भारी ही क्यों आप अपनी अलमारी में फ्लोरल डिजाइन की लैवेंडर साड़ियां रखें और खुद को सेलेब्स जैसा लुक दें।
लैवेंडर के साथ रेड कॉम्बिनेशन साड़ी भी ट्राय की जा सकती है। ये दिखने में काफी सोबर लगती है और नाइट फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
कॉटन की लैवेंडर साड़ियां भी आपको आसानी से मिल जाएंगी जिनमें बहुत वर्क नहीं होता है। आप ऐसी साड़ियों को प्रिंटेड ब्लाउज के साथ पहनें।
कोंकणा सेन की 7 साड़ी डिजाइन जो देंगी क्लासिक प्रोफेसर वाइब
कॉर्पोरेट क्वीन लगेंगी आप, ऑफिस में पहनें मिताली राज से 8 स्टाइलिश आउटफिट
Winter में टीचर के लिए परफेक्ट साड़ी, चुनें खादी के ये 7 डिजाइंस
भाभीजी लगेंगी संस्कारी, डेली वियर में पहनें यामी गौतम सी 6 साड़ी